नई दिल्ली। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के लिए प्रथम श्रेणी मुकाबला खेलेंगे। अश्विन पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद हैं, लेकिन काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए उन्हें वीजा को लेकर काम करने की जरूरत है।
पहली बार Wimbledon के सेमीफाइनल में पहुंची तीन महिला खिलाड़ी
वीजा संबंधित समस्याओं को हल कर लेंगे
Ravichandran Ashwin और काउंटी क्रिकेट क्लब सरे को उम्मीद है कि 11 जुलाई से मैच शुरू होने से पहले तक वे वीजा संबंधित समस्याओं को हल कर लेंगें। साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसाी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में 20 दिन के ब्रेक का मजा ले रहे हैं।
Euro Cup: Italy ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराया, फाइनल में पहुंचा
नॉटिंघमशायर और वोर्सेस्टरशायर के लिए भी खेल चुके हैं अश्विन
‘ ESPN क्रिकइन्फो’ के अनुसार, काउंटी चैम्पियनशिप में सरे को 11 जुलाई से समरसेट के खिलाफ मैच खेलना है और अश्विन एक मैच के लिए इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं। Ravichandran Ashwin इससे पहले काउंटी चैम्पियनशिप में नॉटिंघमशायर और वोर्सेस्टरशायर के लिए भी खेल चुके हैं।
Copa America: कोलंबिया को हराकर फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना
चार अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
ब्रेक के बाद टीम इंडिया को चार अगस्त से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए खिलाड़ी 14 जुलाई से लंदन में बायो बबल में पहुंच जाएंगे और फिर टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू करेंगे। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को सिलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ तीन दिन दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलना है। Ravichandran Ashwin आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 71 विकेट झटके थे।