लंदन। पहली बार विंबलडन (Wimbledon) के सेमीफाइनल में टेनिस की तीन स्टार खिलाड़ी एश्ले बार्टी, आर्यना सबालेंका और कैरोलिना प्लिसकोवा पहुंची है। ये तीनों सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। वहीं पूर्व चैंपियन एंजेलिक कर्बर ने चौथी बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-चार में पहुंचने में सफलता हासिल की है। चारों खिलाड़ियों ने मंगलवार को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल सीधे सेटों में जीतकर अपना आगे का रास्ता साफ किया।
Euro Cup: Italy ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराया, फाइनल में पहुंचा
चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची कर्बर
जर्मनी की 25वीं वरीयता प्राप्त कर्बर ने 19वीं वरीय कैरोलिना मुचोवा की गलतियों का फायदा उठाकर 6-2, 6-3 से जीत हासिल की। कर्बर ने यहां 2018 में खिताब जीता था। उन्होंने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में बाहर हो जाने के बाद Wimbledon में शानदार वापसी की। वहीं, शीर्ष वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी ने हमवतन अलिजा टोमलानोविक को आसानी से 6-1, 6-3 से शिकस्त दी।
Copa America: कोलंबिया को हराकर फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना
सबालेंका ने ओंस जाबेर को किया परास्त
किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता में अपना पहला क्वार्टर फाइनल खेल रही सबालेंका ने Wimbledon में आक्रामक रवैया अपनाया और ट्यूनीशिया की 21वीं वरीय ओंस जाबेर को 6-4, 6-3 से परास्त किया। उधर, आठवीं वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा ने गैरवरीयता प्राप्त स्विस खिलाड़ी विक्टोरिया गोलुबिक को 6-2, 6-2 से मात दी। यह तीसरा अवसर है जबचेक गणराज्य की प्लिसकोवा ने किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के अंतिम-चार में प्रवेश किया। इससे पहले वह 2017 में फ्रेंच ओपन और 2019 में आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।
ENG vs PAK: कोरोना के कारण इंग्लैंड ने घोषित की नई टीम, बेन स्टोक्स संभालेंगे कप्तानी
Wimbledon टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगा। इनमें एश्ले बार्टी बनाम एंजेलिक कर्बर, कैरोलिना प्लिसकोवा बनाम एरीना सबालेंका के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
मेदवेदेव टूर्नामेंट से बाहर
पुरुष वर्ग में पोलैंड के 14वीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हरकाज ने दूसरी वरीयता प्राप्त डेनिल मेदवेदेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में मात देकर के पहली बार Wimbledon के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह मैच सोमवार को बारिश के कारण चौथे सेट में रोकना पड़ा था। हरकाज ने हालांकि चौथा और पांचवां सेट अपने नाम करके इस मैच में 2-6, 7-6 (7-2), 3-6, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की। हरकाज ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के अंतिम-आठ में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में हरकाज के अलावा जिन खिलाडि़यों ने पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, उनमें कनाडा के डेनिस शापोवालोव, इटली के मेटेयो बेरेटिनी, हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स और रूस के कारेन खचानोव शामिल हैं।










































































