अशोक मेनारिया, हितेश पटेल और साहिल भास्कर को Mathura Das Mathur अवॉर्ड

3032
Advertisement

जयपुर। इस साल के Mathura Das Mathur अवॉर्ड विजेताओं को आज एक सादे समारोह में सम्मानित किया गया। राजस्थान ब्लूज क्रिकेट क्लब की ओर से प्रतिवर्ष 6 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. Mathura Das Mathur के जन्म दिवस पर उनकी स्मृति में दिया जाने वाला पुरस्कार इस वर्ष सीनियर वर्ग में अशोक मेनारिया, जूनियर वर्ग में हितेश पटेल और सब जूनियर वर्ग में साहिल भास्कर को प्रदान किया गया है।

IPL का शिड्यूल जारी, मुंबई-चेन्नई के बीच होगा पहला मैच

समारोह में सत्र 2019-2020 में उत्कर्ष प्रदर्शन करने पर सीनियर वर्ग में 15 हजार रूपए, जूनियर और सब जूनियर वर्ग में साढे सात-साढ़े सात हजार रूप्ए नकद, स्मृति चिन्ह, किट बैग तथा सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस प्रदान किए गए। राजस्थान ब्लूज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विनोद माथुर ने बताया कि सीनियर वर्ग के विजेता अशोक मेनारिया ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें Mathura Das Mathur पुरस्कार से दूसरी बार सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व पंकज सिंह भी यह अवॉर्ड दो बार जीत चुके हैं।

बढ़ सकता है BCCI की सीनियर सलेक्शन कमेटी का कार्यकाल

अवॉर्ड समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक डाॅ. महेश जोशी थे। जबकि विशिष्ट अतिथि आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा थे। इस अवसर पर पूर्व रणजी कप्तान संजय व्यास, रोहित झालानी, पूर्व खिलाड़ी विजेंद्र यादव, गौरव शर्मा, विलास जोशी, शरद जोशी, आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, अनंत व्यास, समीर शर्मा, वंडर क्रिकेट अकादमी के कोच मनोज चैधरी, अभिषेक सरावगी, एसएस एंटरप्राइजेज के विपुल शर्मा तथा कपिल शर्मा के साथ ही खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply