Advertisement
HomeCricketबढ़ सकता है BCCI की सीनियर सलेक्शन कमेटी का कार्यकाल

बढ़ सकता है BCCI की सीनियर सलेक्शन कमेटी का कार्यकाल

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इसी टीम को खिलाड़ियों के चयन की जिम्मेदारी संभव

BCCI के 3 सलेक्टर्स का 30 सितंबर को हो रहा है कार्यकाल समाप्त

मुंबई। BCCI टीम इंडिया की सीनियर सलेक्शन कमेटी का कार्यकाल बढ़ा सकती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। और उम्मीद जताई जा रही है कि मौजूदा सलेक्शन कमेटी को ही यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

ऐसे में पूरी संभावना है कि सीनियर सलेक्शन कमेटी के कार्यकाल को बढ़ाया जाए। क्योंकि कमेटी में शामिल तीन सलेक्टर्स देवांग गांधी, जतिन परांजपे और सरनदीप सिंह का कार्यकाल 30 सितंबर को ही समाप्त हो रहा है। यही कारण है कि मौजूदा स्थिति में नए सिलेक्टर चुनने की बजाय BCCI इन्हें एक्सटेंशन दे सकती है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मदन लाल की अगुआई वाली तीन मेंबर्स की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को बोर्ड ने अब तक तीन सिलेक्टर्स के पदों को भरने के लिए इंटरव्यू के लिए नहीं कहा है। BCCI से जुड़े सूत्र ने बताया कि यह बात सही है कि सीएसी को बोर्ड ने अभी तक नए सिलेक्टर चुनने के नहीं कहा है।

ये खिलाड़ी नहीं दिखेंगे IPL 2020 के मैदान में

BCCI को अनुभवी टीम चुनने में मिलेगी मदद

फिलहाल, BCCI का पूरा फोकस आईपीएल पर है। ऐसे में बोर्ड भी यही चाहता है कि इस समय मौजूदा सिलेक्शन कमेटी को ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी जाए। BCCI से जुड़े सूत्र ने आगे बताया कि चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल भी सितंबर 2019 में ही खत्म हो गया था। लेकिन बोर्ड ने उन्हें भी इस साल मार्च तक बनाए रखा।

ऐसे में अगर देवांग, जतिन और सरनदीप सिंह को एक्सटेंशन दिया जाता है, तो इसमें कोई गलती नहीं। यह सभी लंबे वक्त से सिलेक्शन कमेटी में हैं और इन्हें बेंच स्ट्रेंथ के बारे में मालूम है। ऐसे में इनका अनुभव बेहतर टीम चुनने में काम आ सकता है। फिर अगले साल होने वाले इंग्लैंड दौरे तक ही इन्हें क्यों न बरकरार रखा जाए।

भारत के रोहन बोपन्ना Us Open डबल्स के दूसरे दौर में

23-25 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे

कोरोना संक्रमण को देखते हुए नवंबर-दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर BCCI 23-25 खिलाड़ियों को भेज सकती है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर इतने ही खिलाड़ी भेजे थे। ज्यादा खिलाड़ी होने से नेट पर बॉलिंग के लिए बाहर से गेंदबाजों को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर इंडिया-ए टीम की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी टूर पर जाते हैं, तो बायो सिक्योर बबल में 4 दिनों के फर्स्ट क्लास मैच खेले जा सकेंगे।

शास्त्री अक्टूबर के आखिर में जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

ऐसी संभावना भी है कि कोच रवि शास्त्री, खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य जो आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। वे अक्टूबर के आखिर में ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। बाकी खिलाड़ी आईपीएल खत्म होने के बाद नवंबर में वहां पहुंचेंगे। भारतीय दौरे की शुरुआत 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा।

Share this…
vikassharma
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments