खाली स्टेडियम में होगी IPL, पहली बार मंगलवार को फाइनल
19 सितंबर को ओपनिंग और 10 नवंबर को होगा समापन
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार BCCI ने IPL 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया। तमाम आशंकाओं के बावजूद पहला मैच गत चैंपियन Mumbai Indians और उपविजेता टीम Chennai Super Kings के बीच होगा। 19 सितंबर से होने वाली लीग का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जबकि IPL का फाइनल मैच रविवार को नहीं होगा। 10 नवंबर को मंगलवार है। टूर्नामेंट के 24 मैच दुबई में खेले जाएंगे। जबकि अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच होंगे।
IPL के इतिहास में पहली बार फाइनल रविवार की बजाय वीक-डे मंगलवार को रखा गया है। टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे। शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल का वेन्यू बाद में घोषित किया जाएगा।
जितने खिलाड़ी कोविड पाॅजिटिव, उतने ही सब्सटीट्यूट
IPL गवर्निंग काउंसिल ने कोरोना के कारण हर एक टीम को सिर्फ 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की इजाजत दी है। पहले फ्रेंचाइजी को 25 खिलाड़ी रखने की अनुमति थी। टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी।
Just one call away now… 🦁💛#CUSoon #StartTheWhistles #Yellove #WhistlePodu pic.twitter.com/NhDuFJFRki
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 6, 2020
दुबई, अबुधाबी और शारजाह में होंगे IPL मैच
IPL के सभी 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। भारत में यह मुकाबले 8 जगहों पर होते थे। सिर्फ तीन जगहों पर मैच होने की वजह से इस बार आईपीएल में भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग पर नजर रखना पहले के मुकाबले आसान होगा। यह बात हाल ही में बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के हेड अजीत सिंह ने कही थी।
IPL 2020 के नए फीचर्स
- कोरोना के कारण टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में होगा
- आईपीएल के हर 5वें दिन खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा
- टूर्नामेंट में सभी फ्रेंचाइजी अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट ले सकेंगी
- शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 और दोपहर के 3.30 बजे से होंगे
- आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल रविवार की बजाए वीक-डे में खेला जाएगा
- टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे
- कमेंटेटर्स घर से बैठकर लाइव कमेंट्री करेंगे
कब खेलेंगे इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शुरुआती मैच खेल सकेंगे या नहीं, इस बात को लेकर अब भी सस्पेंस है। IPL में ऑस्ट्रेलिया के 17 और इंग्लैंड के 13 खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है। दरअसल, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और आखिरी वनडे 16 सितंबर को मैनचेस्टर में होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी 16 को ही या फिर अगले दिन लंदन से दुबई के लिए रवाना होंगे।