नई दिल्ली। अफगानिस्तान में चल रही राजनीतिक सरगर्मियों के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस बात को सुनिश्चित कर दिया है कि उनकी टीम इस साल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेगी। बोर्ड के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने कहा है कि टीम के टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होने को लेकर किसी तरह की कोई सशंय नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बोर्ड अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज भेजने पर विचार कर रहा है।
Ind vs Eng Live: 209 रन पर गिरा भारत का आठवां विकेट, इशांत 16 रन बनाकर OUT
T20 World Cup की तैयारियां जारी
हिकमत हसन ने कहा,’ हम T20 World Cup में खेलेंगे। इसको लेकर तैयारियां चल रही है और उपलब्ध खिलाड़ी आगामी कुछ दिनों में काबुल में ट्रेनिंग के लिए आएंगे। हम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए आयोजन स्थल की तलाश कर रहे हैं। यह सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए बहुत जरूरी होगी।
PM मोदी ने निभाया वादा, मेडल जीतकर आई सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम
…ताकि खिलाड़ियों की हो अच्छी तैयारी
उन्होंने कहा कि हम श्रीलंका जैसे कुछ देशों से बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि मलेशिया भी इसमें शामिल है। हम पहले से ही हंबनटोटा में पाकिस्तान से खेलने के लिए तैयार हैं और वह सीरीज भी जारी है। साथ ही, हम घरेलू टी20 टूर्नामेंट के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं, जिससे T20 World Cup से पहले खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी हो सके।’
क्या IPL 2021 में खेल पाएंगे अफगानिस्तान के खिलाड़ी !!
चिंता की कोई बात नहीं
अफगानिस्तान में जारी राजनीतिक उठा पटक के बाद राशिद खान और मोहम्मद नबी इस समय देश में नहीं हैं। उन्होंने इन दोनों क्रिकेटरों बारे में कहा, ‘ हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों की मदद के लिए मौजूद हैं। हम उनके लिए जो भी संभव होगा, करेंगे। काबुल में चीजें ज्यादा प्रभावित नहीं हुई हैं, हम पहले ही काम पर वापस लौट आए हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।’