नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने निराश किया है। क्योंकि सभी को उनसे पदक की उम्मीद थी लेकिन वह पदक हासिल करने में कामयाब नहीं हुई। विनेश को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ, जब स्वदेश लौटने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने विनेश फोगाट को टोक्यो में अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया। विनेश के सपोर्ट में अब खुलकर जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra सामने आए हैं। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक मात्र स्वर्ण पदक दिलाया था। नीरज ने ट्विटर पर विनेश के साथ फोटो शेयर करते हुए उनके सपोर्ट में मैसेज लिखा है।
हर खिलाड़ी अपने देश के तिरंगे को ऊंचा करने के मकसद से फील्ड पर उतरता है। @Phogat_Vinesh हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने तिरंगे को कई बार लहराया है। We are all proud of you and will continue to support you through the next phase of your career. pic.twitter.com/rV5sfdBxHq
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 15, 2021
T20 World Cup में खेलेगा अफगानिस्तान
आपके करियर के दूसरे फेज तक हम आपको सपोर्ट करते रहेंगे
Neeraj Chopra ने लिखा, ‘हर खिलाड़ी अपने देश के तिरंगे को ऊंचा करने के उद्देश्य से फील्ड में उतरता है। विनेश फोगाट हमारे देश की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने तिरंगे को कई बार लहराया है। हम सभी को आप पर गर्व है और आपके करियर के दूसरे फेज तक हम आपको सपोर्ट करते रहेंगे।’ निलंबित पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को WFI से माफी मांगी, इस माफी के बाद भी इस बात की संभावना कम है कि WFI उन्हें आने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की इजाजत दे दे। विनेश Tokyo Olympics में क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई थीं।
Tennis: Roger Federer का टेनिस करियर खतरे में !!
WFI ने इसलिए किया विनेश को निलंबित
विनेश ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने से ही मना नहीं किया था बल्कि टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी। इसके साथ ही विनेश ने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक के बजाय निजी प्रायोजक के नाम का सिंगलेट पहना था, जिससे WFI ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
Ind vs Eng Live: शमी ने लगाया अर्धशतक, भारत का स्कोर 283/8
विनेश ने WFI से मांग ली माफी
अपने निलंबन के एक दिन बाद, विनेश ने खेलों के दौरान अपने शारीरिक और मानसिक संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा था कि उनके पास अपने व्यक्तिगत फिजियो की सेवाएं नहीं थीं। इस पहलवान ने शुक्रवार को WFI द्वारा उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब दिया। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, WFI को जवाब मिल गया है और विनेश ने माफी मांगी है।’