Home sports Badminton India Open Badminton Tournament से हटे साई प्रणीत, जानिए वजह

India Open Badminton Tournament से हटे साई प्रणीत, जानिए वजह

0

नई दिल्ली। भारत स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) के कोविड-19 वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके चलते वह इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Super 500) में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने रविवार को इस बात की जानकारी दी। प्रणीत ने कहा, ‘हां, RT PCR टेस्ट में मुझे कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। मुझे जुकाम और खांसी थी। मैं घर पर ही आइसोलेशन में रह रहा हूं।’

Pro Kabaddi League 2021 : पुणेरी पलटन ने बंगाल को हराया

जल्दी ही बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करूंगा- प्रणीत

प्रणीत ने कहा, ‘मुझे फिर से टेस्ट करवाने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा। यह एक महत्वपूर्ण साल है और फिटनेस हासिल करने के लिए समय बहुत कम है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी ही बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करूंगा।’

Melbourne Summer Set: Rafael Nadal ने 89वां खिताब, महिला वर्ग में सिमोना बनी चैंपियन

प्रणीत टूर्नामेंट से हट गए

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रणीत इस 400,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट से हट गए हैं। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी युगल विशेषज्ञ ध्रुव रावत का दिल्ली रवाना होने से पहले परीक्षण पॉजिटिव आया था।

ICC Player of the Month Award के लिए इन तीन खिलाड़ियों को किया नामित

Australian Open क्वालिफायर में युकी पर रहेगी निगाह

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले युकी भांबरी की प्रगति पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालिफायर में सभी की निगाह रहेगी। वहीं रामकुमार रामनाथन एटीपी टूर में पहला खिताब जीतने के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ शुरुआत करेंगे। भांबरी को अच्छा ड्रॉ मिला है। उन्हें पहले दौर में पुर्तगाल के दुनिया के 248वें नंबर के जोओ डोमिनगेज से भिड़ना है। रामकुमार अभी तक 22 प्रयास में ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना पाए हैं। इस बार वह इस क्रम को तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version