Home sports Tennis Melbourne Summer Set: Rafael Nadal ने 89वां खिताब, महिला वर्ग में सिमोना...

Melbourne Summer Set: Rafael Nadal ने 89वां खिताब, महिला वर्ग में सिमोना बनी चैंपियन

0

नई दिल्ली। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने पांच माह बाद कोर्ट पर वापसी का जश्न खिताब के साथ मनाया। विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने मेलबर्न में समर सेट टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका के क्वालिफायर खिलाड़ी मैक्सिमे क्रेसी को एक घंटे 44 मिनट में 7-6, 6-3 से करारी शिकस्त दी और खिताब अपने नाम करने में सफल रहे।

ICC Player of the Month Award के लिए इन तीन खिलाड़ियों को किया नामित

Rafael Nadal ने जीती 89वीं ट्रॉफी 

अगस्त के बाद पहला टूर्नामेंट खेलने वाले 35 वर्षीय Rafael Nadal के करियर की यह 89वीं टूर लेवल की ट्रॉफी है। नडाल का यह 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच के मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला फाइनल था। नडाल ने 2004 के बाद से हर सत्र में कम से कम एक खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी कायम रखा है।

Ramnaresh Sarwan को वेस्टइंडीज बोर्ड में मिली बड़ी और अहम जिम्मेदारी

सिमोना हालेप भी बनी चैंपयिन 

रोमानिया की सिमोना हालेप रूस की वेरोनिका कुदरमेतोवा को 6-2, 6-3 से परास्त कर महिलाओं के वर्ग में चैंपियन बनीं। यह उनका ऑस्ट्रेलिया में पहला जबकि कैरियर का 23वां खिताब है। वहीं हालेप की यह पिछले दो साल में पहली ट्रॉफी है। उन्होंने इससे पहले 2020 में रोम ओपन जीता था।

Adelaide International के फाइनल में पहुंची बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी

नोवाक जोकोविक के मामले की सुनवाई आज 

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के निर्वासन मामले की अदालत में सोमवार को सुनवाई होगी। जोकोविच का वीजा पिछले हफ्ते मेलबर्न हवाई अड्डे पर आने के बाद रद्द कर दिया गया था जिसके बाद वह चार दिन से रिफ्यूजी सेंटर में हैं। ऑस्ट्रेलिया के सीमा अधिकारियों ने कहा है कि वह देश में प्रवेश के लिए सभी गैर नागरिकों के कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण की अनिवार्यता से छूट की पात्रता को पूरा नहीं करते। सर्बिया के इस स्टार खिलाड़ी को हालांकि काफी समर्थन मिल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version