Home Wrestling Wrestling: स्पेनिश ग्रां प्री में नहीं जाएंगे भारतीय एथलीट, वीजा में देरी...

Wrestling: स्पेनिश ग्रां प्री में नहीं जाएंगे भारतीय एथलीट, वीजा में देरी बनी कारण

0
Wrestling Indian wrestlers will not participate in Spanish Grand Prix due to delay in visa sports breaking news today
File Photo

नई दिल्ली। Wrestling: स्पेन के मैड्रिड में आठ से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाली ग्रां प्री ऑफ स्पेन कुश्ती टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती दिखाई नहीं देगी। दरअसल, राष्ट्रमंडल खेल 2022 की वीजा प्रक्रिया पूरा नहीं होने के कारण भारतीय पहलवानों ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे पहले पिछले महीने रोम में आयोजित माटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में भी भारतीय पहलवान हिस्सा नहीं ले पाए थे।

IND vs ENG 5th Test: बेयरस्टो और रूट ने तोड़ा India का सपना, England के साथ सीरीज 2-2 से ड्रॉ

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने पहले तो माटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में प्रतिस्पर्धा करने वाले भारतीय पहलवानों की घोषणा कर दी थी। लेकिन बाद में संघ को एथलीटों का नाम टूर्नामेंट से वापस लेना पड़ा, क्योंकि खिलाड़ियों को ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए वीजा प्रक्रिया पूरी करनी थी।

भारतीय पहलवानों को बड़ा झटका

लगातार दो टूर्नामेंट्स में नहीं खेलने से भारतीय पहलवानों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मैड्रिड में आयोजित होने वाली इस टूर्नामेंट को भारतीय एथलीट, राष्ट्रमंडल खेल 2022 से पहले तैयारी के रूप में देख रहे थे। लेकिन वीजा प्रक्रिया लंबित होने के कारण वे मैड्रिड मीट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसका सीधा असर पहलवानों की तैयारियों पर दिखाई देगा। राष्ट्रमंडल खेलों से ठीक पहले इन इंटरनेशनल Wrestling टूर्नामेंट में खेलने से भारतीय रेसलर्स को दूसरे इंटरनेशनल रेसलर्स की तैयारियों का भी अंदाजा लगाने में आसानी होती।

Wimbledon 2022: मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) का कहना है, “भारतीय पहलवान स्पेन में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे क्योंकि अभी तक उनकी वीजा औपचारिकताएं पूरी नहीं हुईं हैं। आमतौर पर सभी एथलीटों की वीजा प्रक्रिया एक साथ की जाती थी, लेकिन इस बार उन्हें अलग-अलग बैच में बांट कर वीजा आवंटित करने के लिए बुलाया जा रहा है। इसी वजह से इस प्रक्रिया में अधिक समय लग रहा है।” जिसके परिणामस्वारूप एथलीटों का स्पेन जाना मुश्किल है।

Women’s Hockey World Cup: आज चीन से भिड़ेगी टीम इंडिया, जीत की दावेदारी मजबूत

बजरंग पूनिया को भी परेशानी

भारतीय दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के लिए यूएसए के मिशिगन यूनिवर्सिटी जाने वाले थे, लेकिन वीजा प्रक्रिया में देरी के कारण उन्हें यहां भी देरी हो सकती है। बजरंग के अलावा टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया सहित दो और पहलवान 30 जूलाई तक इस वेन्यू पर अभ्यास करने वाले हैं। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में Wrestling प्रतियोगिता 5 अगस्त से शुरू होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version