मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं Sushil Kumar
नई दिल्ली। 23 से 24 जनवरी को नोएडा में होने जा रही कुश्ती की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहलवान Sushil Kumar हिस्सा नहीं ले पाएंगे । वे अपने आप को इस चैंपियनशिप को लेकर फिट नहीं मान रहे हैं। भारतीय कुश्ती संघ ने इस चैंपियनशिप में सभी अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को खेलने के लिए कहा है।
BCCI से कमाई में कोहली से आगे निकले Jasprit Bumrah
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) में सामने आए घपलों के कारण Sushil Kumar मानसिक परेशानियों का सामना कर रहें हैं। दिल्ली पुलिस और सीबीआई में Sushil Kumar ने इस मामले की शिकायत भी कर रखी है। इस मानसिक तनाव के कारण सुशील अपने आप को इस चैंपियनशिप के लिए तैयार नहीं कर पाए।
न्यूजीलैंड क्रिकेट में Ross Taylor ने रचा इतिहास
Sushil Kumar ने इस बारे में कहा, SGFI अध्यक्ष होने के नाते उनका यह फर्ज बनता है कि, पहले वे इन घपलों की जानकारी कर उनका समाधान करें और उसके बाद ओलंपिक की तैयारियों के लिए टर्फ पर वापसी करें। सुशील के अनुसार इसी मानसिक तनाव की वजह से वो अभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने के हिसाब से अनफिट हैं। यही कारण है कि उन्होंने इससे दूरी बना ली है। सुशील कुमार के अलावा ओलंपिक की तैयारियों में जुटे पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी इस चैंपियनशिप में नहीं खले रहे हैं क्योंकि दोनों ही इस दौरान अपनी-अपनी ट्रेनिंग के लिए विदेश में रहेंगे।
एशिया से 6 टीमें खेलेंगी 2023 FIFA महिला फुटबाॅल विश्वकप
कोरोना महामारी के कारण यह पहली बार है कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप को तीन शहरों में दो-दो दिन में आयोजित किया जाएगा। पुरुषों की फ्रीस्टाइल चैंपियनशिप को नोएडा में, आगरा में 30-31 जनवरी को महिलाओं की तथा ग्रीको रोमन की 20-21 फरवरी को जालंधर में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में विनेश, सुशील तथा बजरंग के अलावा शेष सभी पहलवानो के भाग लेने के आसार है।