नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता पहलवान Sushil Kumar और साक्षी मलिक को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने बड़ा झटका दिया है। दोनों को ही भारतीय कुश्ती महासंघ के वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह उनका ‘खराब प्रदर्शन’ है। इनकी जगह युवा पहलवान अंशु मलिक (57 किग्रा) और हरियाणा की सोनम मलिक (62 किग्रा) को ‘ए कैटेगरी’ में शामिल किया गया है।
Italian Football Cup 2021: फाइनल में युवेंटस और अटलांटा में टक्कर
Sushil Kumar और साक्षी अनुबंध के ‘ए श्रेणी’ का हिस्सा थे, जिसके तहत 2020-21 सीजन के लिए 30 लाख रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता मिली थी। साक्षी का प्रदर्शन 2016 रियो ओलिंपिक में पोडियम फिनिश करने के बाद से उत्साहजनक नहीं रहा है। यहां तक कि घरेलू मोर्चे पर भी उन्होंने निराश किया है। वहीं दूसरी और, Sushil Kumar ने 2019 विश्व चैंपियनशिप के बाद से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया है और नोएडा नेशनल में भी हिस्सा नहीं लिया था।
Australian Open 2021: भारत का ख़राब प्रदर्शन, दिविज और अंकिता हारे
पिछले महीने नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान शीर्ष पहलवानों के प्रदर्शन रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा करने के बाद, Sushil Kumar और साक्षी को बाहर कर हरियाणा के किशोर पहलवानों अंशु और सोनम को इस सूची में शामिल किया गया। सुशील ने 2019 विश्व चैंपियनशिप के बाद से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया है और नोएडा नेशनल चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं लिया था।
आखिर Yoshiro Mori को देना पड़ा इस्तीफा
साक्षी का प्रदर्शन 2016 रियो ओलिंपिक में पोडियम फिनिश करने के बाद से उत्साहजनक नहीं रहा है। यहां तक कि घरेलू मोर्चे पर, उन्होंने निराश किया है और अपने कौशल का प्रदर्शन नहीं किया और दो बार 62 किग्रा वर्ग में सोनम के हाथों हार गईं जबकि सोनम को इंटरनेशनल अनुभव बहुत कम है। अंशु ने दिसंबर में बेलग्रेड में आयोजित इंडिविडुअल कुश्ती विश्व कप में रजत मेडल जीता था।