Tokyo Olympic: 40 दिन तक करेंगी Vinesh Phogat ओलंपिक की तैयारी
नई दिल्ली। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने भारतीय महिला पहलवान Vinesh Phogat को हंगरी जाकर ट्रेनिंग करने की इजाजत दे दी है। विनेश इकलौती महिला पहलवान है, जिन्होंने Tokyo Olympic 2021 के लिए क्वालिफाई किया है। साई ने Vinesh Phogat को अपने निजी कोचिंग स्टाफ के साथ हंगरी में जाकर कोचिंग करने के लिए बजट भी पास कर दिया है। पुरुषों में बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और रवि दहिया ने अपने- अपने वेट कैट गिरी में कोटा हासिल किया है।
Boxing Day Test: गिल-सिराज का डेब्यू, जडेजा शामिल, राहुल बाहर
भारतीय महिला पहलवान Vinesh Phogat को साई ने 28 दिसंबर से 24 जनवरी तक हंगरी में अपने निजी कोच वॉलर अकोस, पार्टनर प्रिंयका फोगाट और फिजियोथेरेपिस्ट पूर्णिमा रमन एनगोमदिर को साथ ले जाकर अभ्यास करने की मंजूरी दे दी है। साई ने विनेश को 15.51 लाख का बजट पास कर दिया है। विनेश का कहना है कि, उन्हें यूरोप में जाकर अभ्यास करने से यह पता चलेगा की उनकी तैयारी किस स्तर पर चल रही है।
संसदीय समिति की सिफारिश, पहले खिलाड़ियों को दें Corona वैक्सीन
सिर्फ चार पहलवानों को मिला ओलिंपिक कोटा
Tokyo Olympic 2021 में भारतीय पुरूष पहलवानों में दीपक पूनिया, रवि दहिया और बजरंग पूनिया समेत सभी ने अपने- अपने वेट कैटगिरी के अनुसार में कोटा हासिल किया है। भारतीय पहलवानों के पास Tokyo Olympic 2021 में कोटा हासिल करने के लिए अभी दो मौके हैं। अगले साल कजाखस्तान में 9 से 11 अप्रैल तक एशियन क्वालिफायर और बुल्गारिया में 6 से 9 मई तक वर्ल्ड क्वालिफायर होना है।
ऐसे में उम्मीद इस बात की है कि कुछ और पहलवान ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे। क्योंकि रेसलिंग उन चुनिंदा खेलों में शुमार है, जिसमें भारत को पदकों की उम्मीद है। इस लिहाज से यह माना जा सकता है कि अगले साल होने वाले बाकी क्वालिफायर्स के माध्यम से भारतीय पहलवान और अधिक ओलंपिक कोटा हांसिल करने में सफल होंगे।