Ritu Phogat ने फिलीपींस की रेसलर को दी मात
नई दिल्ली। इंडियन रेसलर और मार्शल आर्ट्स फाइटर Ritu Phogat ने चैथा एमएमए चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर दिया है। यह रितु फोगाट का लगातार चैथा खिताब है। इस जीत के साथ ही रितु ने एमएमए में अपना ओवरआल रिकाॅर्ड 4-0 का कर लिया है। Ritu Phogat ने अपनी प्रति़द्वंद्वी फिलीपींस की जोमारी टोरेस को तकनीकी नॉकआउट में शिकस्त दी। रितु को इस जीत पर उनकी बहन गीता और बबीता फोगाट ने भी बधाई दी हैं।
हरियाणा की 26 साल की रेसलर Ritu Phogat ने अपनी इस जीत के बाद कहा, ‘मैं लगातार अच्छे प्रदर्शन की कोशिश कर रही हूं लेकिन यह आसान मुकाबला नहीं था। भविष्य में चुनौतियां और भी कठिन होंगी। लेकिन अब मेरा ध्यान वन महिला एटमवेट ग्रां प्री जीतने पर है और मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं।’
Isko bolte hain ‘phodna’ @PhogatRitu #Haryana #India #WomanPower pic.twitter.com/DfRJk4a6PD
— Parvin Dabas (@parvindabas) December 5, 2020
एक साल पहले ही Ritu Phogat ने कुश्ती छोड़कर एमएमए में जाने का फैसला लिया था और अब तक वो एमएमए वन चैंपियनशिप करियर में एक भी बाउट नहीं हारी है। वो एमएमए ज्वाइन करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं।
कल जीते तो Team India करेगी सीरीज फतह
Ritu Phogat दंगल गर्ल गीता और बबीता फौगाट की सबसे छोटी बहन हैं। रितू अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला कुश्ती खिलाड़ी रह चुकी हैं। वह अंतरराष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धाओं में एक दर्जन मेडल जीत चुकी हैं। एक साल पहले उन्हें एमएमए ज्वाइन की थी। एक साल के करियर में रितू फौगाट की वन चैंपियनशिप की चार बाउट हुई हैं और चारों में रितू ने फतेह हासिल की है। शुक्रवार को रितू की जीत के बाद खेलप्रेमी पिता महाबीर सिंह फौगाट और मां दया कौर को बधाई देने पहुंचे।
मेरी छोटी बहन @PhogatRitu ने सिंगापुर में लगातार चौथी बार Mix Martial arts @ONEChampionship में जीत हासिल की। लगातार 4th जीत पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। ऐसे ही देश का नाम रोशन करती रहो। pic.twitter.com/Sf1qc2JVEq
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) December 4, 2020
रितू के भाई राहुल राहुल फौगाट ने बताया कि Ritu Phogat ने कैरियर की तीसरी बाउट में कंबोडिया की खिलाड़ी को एकतरफा शिकस्त दी थी। उन्होंने बताया कि रितू ने एमएमए कैरियर की शुरुआत फरवरी 2019 में की थी और पहला मैच चीन की खिलाड़ी के साथ हुआ था। उस मैच में Ritu Phogat ने एकतरफा जीत हासिल की थी।