Tokyo Olympic: अप्रेल 2021 में कजाकिस्तान में आयोजित होगा एशियाई रेसलिंग क्वालिफायर
नई दिल्ली। भारतीय पहलवानों रेसलर्स को Tokyo Olympic का टिकट कजाकिस्तान से मिलेगा। मौका होगा अप्रेल में आयोजित होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट का। युनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने 2021 का अपना संशोधित कैलेंडर निर्धारित कर दिया है। जिसके अनुसार रेसलिंग की पहली रैंकिंग सीरीज इटली में 4 से 7 मार्च 2021 तक आयोजित की जाएगी। जबकि Tokyo Olympic एशियाई क्वालिफायर्स का आयोजन कजाकिस्तान में किया जाएगा।
इंग्लैंड की महिला फुटबाॅल की 32 खिलाड़ी Corona पाॅजिटिव
भारत के अब तक चार पहलवानों रवि कुमार, बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और महिला पहलवान विनेश फोगाट ने Tokyo Olympic के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि बाकी ओलंपिक में भागीदारी के लिए कजाकिस्तान में जोर-आजमाइश करेंगे। कजाकिस्तान में 9 से 11 अप्रेल तक टोक्यो ओलंपिक्स के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। यही पर सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता भी 12 से 17 अप्रैल तक खेली जाएगी। इसके बाद विश्व ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन बुल्गारिया में छह से नौ मई तक होगा। यह टोक्यो ओलंपिक के लिए कुश्ती का आखिरी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा।
BCCI की AGM आज, झेलनी पड़ सकती है राज्य संघों की नाराजगी
दरअसल, Tokyo Olympic का आयोजन इस साल 24 जुलाई से टोक्यो में होना था लेकिन कोरोना के कारण टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया और अब इन खेलों का आयोजन जुलाई 2021 में किया जाएगा।
Breaking News: नीतल नारंग बनीं भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ की अध्यक्ष
BFI के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक तरीके से संभव: दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट ने सुझाव दिया कि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों से हो सकते हैं। इस संबंध में हाईकोर्ट ने मुक्केबाजी महासंघ को आठ जनवरी 2021 तक संघ के चुनाव का निश्चित कार्यक्रम भी तैयार करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति जयंत नाथ ने उत्तर प्रदेश अमैच्योर मुक्केबाजी संघ की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। राज्य संघ ने बीएफआई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार या 31 दिसंबर से पहले कभी भी चुनाव संपन्न कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। अदालत ने केंद्र सरकार और बीएफआई को नोटिस भेजकर इस मामले पर उनका पक्ष भी जानना चाहा है।