Asian Wrestling Championships 2022: सरिता और सुषमा ने भारत को दिलाए कांस्य पदक

0
373
Asian Wrestling Championships 2022 Sarita mor and Sushma win bronze medals for India latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Wrestling Championships 2022: मंगोलिया के उलानबटार में चल रहे एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 (Asian Wrestling Championships 2022) के तीसरे दिन महिला वर्ग में भारत के खाते में दो कांस्य पदक आए। भारत के लिए महिला पहलवान सुषमा शौकीन और सरिता मोर ने क्रमशः 55 और 59 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। भारतीय पहलवानों ने कुल पांच भार वर्गों (50 किग्रा, 55 किग्रा, 59 किग्रा, 68 किग्रा, 76 किग्रा) में अपनी चुनौती पेश की थी।

Asian Wrestling Championships 2022 में दिन के अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिला पहलवान सुषमा शौकीन को जापान की उमी इमाई से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद सुषमा ने बेहतरीन वापसी करते हुए तीसरे राउंड में कजाकिस्तान की अल्टीन सागाइवा को 5-0 से एकतरफा अंदाज में मात दी। इसके बाद चौथे राउंड में भी सुषमा ने मैट पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और उज्बेकिस्तान की सरबिनाज जिएनबाएवा को 12-0 से पटखनी दी। हालांकि, पांचवें राउंड में उन्हें ओटगोनजर्गल गनबाटर से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, इसके बावजूद भी सुषमा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल हांसिल करने में कामयाब रहीं।

World Boxing Championships: तैयारी में जुटी भारतीय महिला टीम, लवलीना करेंगी अगुवाई

सरिता मोर ने भी जीता पदक

भारत को दूसरा ब्रॉन्ज मेडल 59 किग्रा भार वर्ग में सरिता मोर ने दिलाया। इससे पहले दो बार की एशियन चैंपियन सरिता को पहले और दूसरे राउंड में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। पहले राउंड में भारतीय पहलवान को मंगोलिया की शूवडोर बाटरजेव ने 2-1 से हराया, जबकि दूसरे राउंड में उन्हें जापान की सारा नतामी से (10-0) शिकस्त मिली। हालांकि, इसके बाद सरिता ने शानदार वापसी की और तीसरे तथा चौथे राउंड में जीत दर्ज कर ली।

तीसरे राउंड में सरिता ने उज्बेकिस्तान की डिल्फूजा एमबटोवा को एकतरफा अंदजा में 11-0 से पटखनी दी। इसके बाद उन्होंने कजाकिस्तान की डायना कायुमोवा को 5-2 से हराकर चौथा राउंड भी अपने नाम किया। दो जीत और दो हार के साथ सरिता ने रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Asian Games: महिला टीम से Saina Nehwal बाहर, कॉमनवैल्थ में भी जगह नहीं

तीन पहलवानों को मिली हार

इससे पहले, 50 किग्रा भार वर्ग में मनीषा को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें उज्बेकिस्तान की जसमीना इमाएवा ने हराया। दूसरे राउंड में वर्ल्ड चैंपियन रेमिना योशोमोटो से हारने के बाद मनीषा ने तीसरे राउंड में कोरिया की मिरान चियॉन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान को नामउनसेतसेग ओचिर ने 11-4 से हराकर पदक का सपना तोड़ दिया। मनीषा 50 किग्रा भार वर्ग प्रतिस्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। इसके अलावा, भारत की सोनिका हुड्डा, 68 किग्रा भार वर्ग की प्रतिस्पर्धा में पांचवें स्थान पर और सुदेश कुमारी 76 किग्रा वर्ग में छठे स्थान पर रहीं।

टूर्नामेंट में अभी तक जीते 7 पदक

Asian Wrestling Championships 2022 में भारत के खाते में अब तक सात ब्रॉन्ज मेडल आए हैं। इससे पहले भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवान सुनील कुमार (87 किग्रा), अर्जुन हलकुर्की (55 किग्रा) नीरज (63 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा) और सचिन सेहरावत (67 किग्रा) ने पदक जीते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here