आगरा। 23वीं महिला सीनियर नेशनल Wrestling चैंपियनशिप कल से यहां शुरू होने जा रही है। दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक और सोनम मलिक भी जोर आजमाइश करती दिखाई देंगी। इस प्रतियोगिता में कुल 240 पहलवान शिरकत कर रहे हैं। हालांकि टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटीं विनेश फोगाट और चोटिल पूजा ढांडा इस नेशनल चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगी। फोगाट अभी हंगरी में ओलंपिक की तैयारियों में व्यस्त हैं।
कोरोना नियमों के उल्लंघन में फंसे Ronaldo
Wrestling चैंपियनशिप में वेटरन रेसलर गुरशरणप्रीत कौर और दिव्या काकरान भी पदक की दौड़ में हैं। सभी पहलवानों को 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अभाव में उन्हें चैंपियनशिप में नहीं खेलने दिया जाएगा। साक्षी मलिक रेलवे के लिए और सोनम मलिक हरियाणा के लिए 62 किलो भार वर्ग में खेलेंगी। जबकि अंशु मलिक 57 किलो भार वर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी। एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक विजेता सरिता भी इस रेसलिंग चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी।
सेमीफाइनल में राजस्थान-तमिलनाडु आज आमने-सामने, ये होगा जीत का गणित
WFI ने नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में शामिल होने वाले सभी राज्यों, रेसलिंग फेडरेशन की स्थानीय इकाईयों, खिलाड़ियों और कोच को गाइडलाइन उपलब्ध करवा दी थी। जिसके अनुसार चैंपियनशिप से 3 दिन पहले सभी को पीसीआर सेरोलाॅजिकल टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया था। इसके अभाव में खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।
IND vs ENG: टीम इंडिया की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
सीमित संख्या में मिलेगा प्रवेश
WFI अधिकारियों का कहना है कि नेशनल Wrestling चैंपियनशिप के दौरान केंद्र सरकार की एसओपी की भी पूरी तरह पालना की जाएगी। सभी खिलाड़ियों और कोच को निर्देशित कर दिया गया है कि प्रतियोगिता के दौरान सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, अतः टीम के साथ ज्यादा लोगों को नहीं लेकर आएं। खेल परिसर में अनावश्यक लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के राज्य संघ पर कार्रवाई की जाएगी।