Home Cricket World Cup 2023 World Cup 2023: आज वॉर्म अप के दो मुकाबले, इंग्लैंड-बांग्लादेश से; न्यूजीलैंड...

World Cup 2023: आज वॉर्म अप के दो मुकाबले, इंग्लैंड-बांग्लादेश से; न्यूजीलैंड से भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका

0
World Cup 2023 two warm up matches today, New Zealand will face south Africa, England will challenge bangladesh

गुवाहाटी। World Cup 2023 के वार्म-अप मुकाबलों में आज 4 टीमें एक्शन में होंगी। पिछले वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड की टीम जहां बांग्लादेश से भिड़ेगी, वहीं रनर-अप टीम रही न्यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह दोनों ही मुकाबले दोपहर 2 बजे शुरू होंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

आज इंग्लैंड बांग्लादेश से मुकाबला करेगा

इंग्लैंड का पहला वार्म-अप मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए World Cup 2023 ओपनिंग मैच से पहले भारतीय परिस्थितियों में ढलने के लिहाज से यह आखिरी मुकाबला होगा। इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर इस मुकाबले में निश्चित तौर पर अपनी बेस्ट प्लेइंग-XI को अभ्यास का मौका देना चाहेंगे। उधर, बांग्लादेश ने अपने पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन अपनी बेंच स्ट्रेंथ को वार्म-अप करते दिख सकते हैं। इंग्लैंड और बांग्लादेश का मुकाबला बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में गुवाहाटी में खेला जाएगा।

World Cup 2023: खालिस्तानियों की धमकी के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस-सुरक्षा एजेंसियां

न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से

पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम रही न्यूजीलैंड ने अपने पहले वार्म-अप मैच में पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 346 रन का टारगेट महज 44वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड कप्तान टॉम लाथम अपने गेंदबाजी विभाग को धार देने का प्रयास करते दिख सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम के पहले वार्म-अप मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। ऐसे में प्रोटियाज के पास World Cup 2023 के मुकाबले से पहले हाथ खोलने का यह आखिरी मौका होगा। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Asian Games 2023: ब्रॉन्ज मैडल के साथ शुरूआत, ये है 9वें दिन भारत का शेड्यूल

5 अक्टूबर से शुरू होगा असल घमासान

World Cup 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीमें टकराएंगी। यानी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।

Asian Games 2023: भारत पर मैडल्स की बारिश, साबले-तूर ने एथलेटिक्स में जीते गोल्ड, बॉक्सिंग-शूटिंग में 2 ब्रॉन्ज

World Cup 2023 के लिए सभी चार टीमों का स्क्वाड

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन , तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version