Home Cricket World Cup 2023: खालिस्तानियों की धमकी के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस-सुरक्षा...

World Cup 2023: खालिस्तानियों की धमकी के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस-सुरक्षा एजेंसियां

0
Cricket World Cup 2023 Live Updates Gujarat Police and security agencies on alert mode after threat from Khalistan supporter gurpatwant pannun

अहमदाबाद। World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इससे ऐन पहले खालिस्तानियों की मैच में गड़बड़ी फैलाने की धमकियों के चलते गुजरात पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। गुजरात पुलिस ने इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी है। अब इस मामले में देश की टॉप एजेंसी अहमदाबाद साइबर क्राइम के साथ मिलकर काम करेंगी। इसमें एनआईए, आरओ, सेंट्रल आईबी भी शामिल होंगी।

AUS vs NED : ऑस्ट्रेलिया के हाथ से छिटकी जीत, बारिश के कारण मैच रद्द

सभी कॉल विदेशी धरती से किए गए है

पुलिस सूत्रों के अनुसार 5 अक्टूबर से भारत में क्रिकेट World Cup 2023 शुरू होने वाला है, इस विश्व कप से पहले खालिस्तानी समर्थक डर का माहौल बनाने में जुटे हैं। रिकॉर्डेड कॉल कर लोगों में डर फैला रहे हैं, ये सभी कॉल विदेशों से किए गए हैं। ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा के मद्देनजर कमर कस ली है। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवन्त पन्नू के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। पन्नू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के क्रिकेट मैच में हमले की धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने प्री-रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज में कहा है कि पीएम मोदी शहीद निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वर्ल्ड कप के मैच हमारे टारगेट होंगे।

NZ vs PAK Warm-Up Match: कीवी बल्लेबाजों के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

 स्टेडियम में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी

पन्नू ने धमकी भरे मैसेज में भारत-पाकिस्तान मैच को निशाना बनाने और अहमदाबाद स्टेडियम में खालिस्तानी झंडा फहराने की बात कही है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो का खुलासा खुद पन्नू ने किया है। इससे पहले भी पन्नू ने 15 अगस्त और जी-20 समिट में गड़बड़ियां फैलाने की धमकियां दी थीं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया था।

अलग-अलग लोगों को भेजी गई ऑडियो क्लिप

अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी भरी एक ऑडियो क्लिप अलग-अलग लोगों को भेजी गई। इस ऑडियो क्लिप के अंत में धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गुरपतवंतसिंह पन्नू बताया है। गुरपतवंतसिंह पन्नू भारत राही खालिस्तान आंदोलन के नाम पर ’सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) नामक संगठन चलाने वाला मुख्य मास्टरमाइंड है। जिसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है।

World Cup 2023: अंपायर पैनल का ऐलान, क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज शामिल

5 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप

आईसीसी क्रिकेट World Cup 2023 पांच अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। मैचों की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगी। यहां पहला मैच पिछले विश्व कप का फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version