World U20 Athletics Championships: रूपल चौधरी ने जीता ब्रॉन्ज, एक सीजन में दो मैडल जीतने वालीं पहली भारतीय एथलीट

0
549
World U20 Athletics Championships Rupal Chaudhary wins bronze, first Indian athlete to win two medals in a season
Advertisement

नई दिल्ली। World U20 Athletics Championships: कोलंबिया में चल रही वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में भारतीय धावक रूपल चौधरी ने महिलाओं की 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मैडल जीत लिया है। रूपल ने 51.85 सेकंड का समय निकाला। यह उनका पर्सनल बेस्ट समय है। इसके साथ ही रूपल इस चैंपियनशिप के एक ही सीजन में दो मैडल जीतने वालीं भारत की पहली एथलीट बन गई हैं। दो दिन पहले रूपल ने 4 गुणा 400 मिक्स्ड रिले टीम इवेंट में सिल्वर मैडल जीता था।

रूपल ने जिस अंदाज में इस इवेंट के सेमीफाइनल में प्रदर्शन किया था, उससे सभी को उम्मीद थी कि वो भारत के लिए पदक जीतेंगी। और उन्होंने उम्मीदों को सही साबित भी किया। इस इवेंट का गोल्ड मैडल ब्रिटेन की येमी मार्यू जॉन ने 51.50 सेकंड के समय के साथ जीता। जबकि केन्या की डमारिस मुटुंगा को सिल्वर मैडल मिला। रूपल ने दो दिन पहले ही वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप (World U20 Athletics Championships) में सिल्वर जीता था। गौरतबल है कि इस चैंपियनशिप ने ही भारत को नीरज चोपड़ा और हिमा दास जैसे एथलेटिक चैंपियन दिए हैं।

CWG 2022: पैरा-पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने जीता गोल्ड, भारत का छठा स्वर्ण पदक

सेमीफाइनल में भी निकाला था पर्सनल बेस्ट समय

रूपल ने बुधवार रात हुए World U20 Athletics Championships के सेमीफाइनल में 400 मीटर की रेस महज 52.77 सेकंड में पूरी की थी। यह उनका पर्सनल बेस्ट था। वे ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहीं। इस रेस में रूपल ने 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगाई। एक अन्य भारतीय धावक प्रिया मोहन 10वें नंबर पर रहीं और फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। रूपल नेशनल चैंपियन भी हैं।

CWG 2022: श्रीशंकर ने रचा इतिहास, लॉन्ग जम्प में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने

रिले टीम ने जीता सिल्वर

दो दिन पहले ही इस चैंपियनशिप (World U20 Athletics Championships) में भारतीय मिक्स्ड रिले टीम ने सिल्वर मैडल जीतते हुए इतिहास रचा था। इस टीम में रूपल भी शामिल थीं। उनके साथ टीम में भरत श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल शामिल थे। भारतीय टीम ने 3ः17ः76 मिनट का समय निकाला। अमेरिका की टीम ने 3ः17ः69 मिनट के साथ गोल्ड और जमैका की टीम ने 3ः19ः96 मिनट के समय के साथ ब्रांज जीता।

CWG 2022 Hockey: भारतीय पुरुष टीम की सेमीफाइनल में ‘दबंग’ एंट्री, वेल्स को भी 4-1 से धोया

नीरज और हिमा जीत चुके हैं यहां गोल्ड

वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World U20 Athletics Championships) में टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने देश को पहला गोल्ड मैडल दिलाया था। उनके बाद असम की स्प्रिंटर हिमा दास ने 2018 में यहां गोल्ड मैडल जीता। हिमा ने 400 मीटर में 51.46 सेकंड की टाइमिंग के साथ गोल्ड जीता था। वे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जूनियर या सीनियर में किसी भी ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here