Home sports Commonwealth Games 2022 में महिला टी20 टूर्नामेंट की तारीखों का हुआ ऐलान

Commonwealth Games 2022 में महिला टी20 टूर्नामेंट की तारीखों का हुआ ऐलान

0

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का महिला टी20 टूर्नामेंट एजबस्टन स्टेडियम में 29 जुलाई से 7 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा,  जिसका ऐलान आयोजकों ने मंगलवार को कर दिया। महिला टी 20 टूर्नामेंट कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) में पहली बार खेला जाएगा।

Cricket : जल्द हो सकती है फास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर की वापसी

टूर्नामेंट में आठ टीमें लेगी भाग

आठ टीमों के टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मुकाबले 4 अगस्त तक होंगे, जबकि सेमीफाइनल 6 अगस्त को खेले जाएंगे। कांस्य पदक का मुकाबला 7 अगस्त को होगा, जबकि इसी दिन खिताबी मुकाबला भी खेला जाएगा।

Online Chess : निखिल ने बेईमानी कर विश्वनाथन को हराया, ट्रोल हुए तो मांगी माफी

11 दिन में होंगे तैराकी और गोताखोरी के इवेंट 

खेलों की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया, ‘ तैराकी और गोताखोरी के 11 दिन, क्रिकेट के आठ दिन, जिम्नास्टिक के आठ दिन और मैराथन सहित एथलेटिक्स के सात दिन, 2022 की गर्मियों में शानदार खेलों का आयोजन होंगा।’ यह सिर्फ दूसरा अवसर होगा जब क्रिकेट को इन खेलों में जगह दी जाएगी। इससे पहले 1998 में कुआलालंपुर में हुए खेलों में मेंस के 50 ओवर के टूर्नामेंट को जगह दी गई थी।

Tennis :सितसिपास के कोर्ट पर उतरने से पांच मिनट पहले ही हुआ दादी का निधन 

भारतीय महिला टीम दूसरे स्थान पर 

1 अप्रैल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रैंकिंग की टॉप छह टीमों के अलावा मेजबान इंग्लैंड को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिलेगा। ICC नवंबर में ही इसकी घोषणा कर चुका है। भारतीय महिला टीम अभी ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर चल रही है।

WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

CWG 2022 में 19 खेलों के होंगे टूर्नामेंट्स

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 19 खेलों के टूर्नामेंट्स होंगे और पुरुषों की तुलना में महिलाओं की स्पर्धाओं में अधिक मेडल दांव पर लगे होंगे जो इन खेलों के इतिहास में पहली बार होगा। इन खेलों में खिलाड़ी अपने खेल और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version