World Chess Championship मैचों में कमेंट्री करेंगे Viswanathan Anand

0
571
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) दुबई में 24 नवंबर से मैगनस कार्लसन और इयान नेपोमनियाची के बीच होने वाले फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) के मैचों के लिए आधिकारिक कमेंटेटर होंगे। फिड ने एक ट्वीट के जवाब में घोषणा की कि आनंद इस मैच के लिए कमेंटेटर होंगे। इस स्टार खिलाड़ी ने भी कहा कि वह इसको लेकर उत्साहित हैं।

Team India को मिला हेडकोच, इतने साल का हुआ करार

दुबई पहुंचने का इंतजार 

पांच बार के विश्व चैंपियन Viswanathan Anand ने कहा, ”दुबई पहुंचने का इंतजार कर रहा हूं। यह शानदार मैच होने वाला है। यह इसलिए अधिक दिलचस्प होने वाला है क्योंकि आप यह कह सकते हैं कि उसने आखिर यह चाल क्यों नहीं चली, जल्द मिलते हैं।” इससे पहले फिडे ने ट्वीट किया, ”दुबई में आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिए एक कमेंटेटर की भूमिका के लिए उस व्यक्ति से बेहतर भला कौन हो सकता है जिसने स्वयं कार्लसन से दो मुकाबले खेले हों.”

Cricket: संस्कार एकेडमी और जी आर क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच

विश्व चैंपियनशिप में 14 बाजियां खेली जाएगी

उसने  कहा, ”फिडे को आधिकारिक प्रसारक के लिए हमारे पहले कमेंटेटर के रूप में पांच बार के विश्व चैंपियन Viswanathan Anand के नाम की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.” विश्व चैंपियनशिप में नार्वे के चैंपियन कार्लसन और रूसी चैलेंजर नेपोमनियाची के बीच 14 बाजियां खेली जाएंगी।

IPL 2021: चैंपियन बनने के बाद धोनी ने किया खुलासा, बताया अगले साल खेलने का ये है प्लान

ब्राजील ने उरुग्वे और अर्जेंटीना ने पेरू को हराया

रपिन्हा (18वें, 58वें मिनट) ने पहली बार दो गोल दागे जिससे ब्राजील ने विश्व कप क्वालिफायर में उरुग्वे को 4-1 से पराजित किया। अन्य दो गोल नेमार (10वें मिनट) और ग्रेबियल (83वें मिनट) ने किए। उरुग्वे के लिए एकमात्र गोल लुईस सुआरेज (77वें मिनट) ने किया। वहीं अर्जेंटीना ने लौटारो मार्टिनेज (43वें मिनट) के इकलौते गोल से पेरू को 1-0 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here