नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सेमीफाइनल स्पर्धा के दौरान अमेरिकी BMX राइडर कॉनोर फील्ड्स (Conor Fields)गंभीर रूप से चोटिल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें एक अस्पताल के ICUमें भर्ती कराया गया। लास वेगास के Conor Fields रियो ओलंपिक (2016) के स्वर्ण पदक विजेता है। शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद वह सड़क पर बेहोश हो गए थे। अमेरिकी साइकिलिंग ने एक बयान में कहा कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद ओलंपिक के लिए नियुक्त न्यूरोसर्जन को लगा कि उन्हें सर्जरी की जरूरत होगी लेकिन सीटी स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सकों का मानना है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Tokyo Olympics: क्वार्टर फाइनल में हारीं पूजा, ओलंपिक का सफर समाप्त
Tokyo Olympics के सेमीफाइनल स्पर्धा के दौरान हुई इस दुर्घटना में हालांकि Conor Fields की पसलियों में फैक्चर हो गया और उनके फेफड़ों पर भी इसका असर पड़ा है। उनकी मां लिसा फील्ड्स ने कहा कि, ‘कॉनोर ज्यादातर समय नींद में रह रहा, लेकिन जब नींद खुल रही तो वह बातचीत कर रहा है।’ महामारी की वजह से ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को परिवार को लाने की अनुमति नहीं है, ऐसे में फील्ड्स की मां लिसा और उनके पिता माइक अमेरिकी ओलंपिक टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है।
खो-खो से Hockey प्लेयर बनीं वंदना कटारिया, अब Tokyo Olympics में रचा इतिहास
घुमाव पर साइकिल से उछलकर गिर पड़े Conor Fields
Conor Fields की मां लिसा ने कहा, ‘कॉनोर की अस्पताल में अच्छी देखभाल हो रही है। फील्ड्स शुरुआती दो हीट्स (रेस) के रिजल्ट के आधार पर पहले ही फाइनल में पहुंच चुके थे। तीसरे रेस में पहले टर्न (घुमाव) पर साइकिल से उछाल लेते समय वह गिर गए, जिसके बाद दो अन्य राइडरों से भी उनकी टक्कर हो गई। चिकित्सा अधिकारियों के पहुंचने तक वह बेहोश पड़े रहे।’ इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की साइकिलिस्ट साया साकाकिबारा भी शनिवार को रेस के दौरान चोटिल हो गईं और उन्हें स्ट्रेचर की मदद से हटाया गया।