टोक्यो। बैडमिंटन वीमेंस सिंगल सेमीफाइनल में चीनी ताईपे की ताई जू ने भारत की पीवी सिंधू (PV Sindhu) को सीधे सेटों में मात देकर फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल तक के सफर में एक भी गेम नहीं हारने वाली सिंधू को ताई जू ने 21-18, 21-12 से हराया। ताई जू पहली बार ओलंपिक फाइनल खेलेंगी। जबकि अब सिंधू अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेंगी।
Hard luck there for PV Sindhu in the semis… We will back you up in your #Bronze medal match. 🙌#TeamIndia at #Tokyo2020 #Olympics
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 31, 2021
सिंधू और ताई जु के बीच मैच की शुरूआत के साथ ही जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला। पहले दो अंक ताई जु के हाथ लगे। तो इसके बाद सिंधू ने लगातार 4 अंक लेकर बढ़त हांसिल की। इसके बाद भी PV Sindhu ने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी। मिड गेम इंटरवेल तक सिंधू ताई जू पर 11-8 से बढ़त बना रखी थी।
ब्रेक के बाद ताई जू ने जर्बदस्त बाडीलाइन स्मैश मारकर अंक जुटाया और लगातार दो अंक जुटाकर मैच में वापसी की और स्कोर 11-11 की बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-एक बांटकर मैच को आगे बढ़ाते गए और स्कोर 16-16 की बराबरी पर आ गया। और फिर 20-18 से यह गेम ताई जू ने अपने नाम किया।
Don’t be disheartened @Pvsindhu1
India is proud of your achievements. You can still come back with a medal for India 🇮🇳
We will cheer for you in the bronze medal match. #Cheer4India pic.twitter.com/KRzgYBrJXa— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 31, 2021
दूसरे दौर में हावी रहीं ताई जू
दूसरे सेट की शुरूआत में PV Sindhu ने शानदार स्मैश लगाए और लेकिन ताई जू ने लंबी रैली खेलते हुए गेम को 2-2 से बराबर किया। लेकिन ताई जू ने इसके बाद लगातार बढ़त बनाए रखी। मिड गेम इंटरवेल तक ताई जू 11-7 की बढ़त सिंधू पर बना चुकी थीं।
Tokyo Olympics: क्वार्टर फाइनल में हारीं पूजा, ओलंपिक का सफर समाप्त
ताई जू के बाडीलाइन स्मैश का सिंधू के पास कोई जवाब नहीं था। इसके अलावा जो भी रैली लंबी चली, उसमें सिंधू को अंक गंवाना पड़ा। ब्रेक के बाद ताई जू ने अपनी बढ़त में और इजाफा करते हुए स्कोर को 15-8 तक पहुंचा दिया। इसके बाद भी ताई जू ने सिंधू को एक-एक अंक के लिए तरसा दिया। और अंततः ताई जू ने 21-12 से दूसरा गेम जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।