टोक्यो। सुनहरी यादों के साथ टोक्यो ओलंपिक का समापन हो गया है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने इसका औपचारिक ऐलान किया। अब 2024 में पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर मिलने के वादे के साथ दुनियाभर के करीब 11 हजार से अधिक एथलीट्स ने टोक्यो से विदा ली। समापन समारोह में कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने तिरंगा थामा। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में एक गोल्ड, दो सिल्वर सहित 7 पदक जीते हैं। जो भारत का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
We did it. But together.
This celebration is for all of us and proof that there is always hope.#Tokyo2020 #ClosingCeremony #StrongerTogether #Olympics pic.twitter.com/nW6ovagbWk
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 8, 2021
भारत की ओर से जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर रवि दहिया ने सिल्वर मेडल दिलाया। वहीं शटलर पीवी सिंधु, रेसलर बजरंग पूनिया, बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस खेलों के महाकुंभ में 205 देशों के 11 हजार से अधिक एथलीट्स ने 33 खेलों के 339 इवेंट्स में हिस्सा लिया था। भारत इस ओलंपिक में सात पदक के साथ 48वें स्थान पर रहा।
1083 days to go, for #Paris2024 #Olympics 💙 pic.twitter.com/vloTxY0bB6
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 8, 2021
समापन समारोह के शुरुआत में मंच पर मेजबान जापाना का झंडा लाया गया। समापन समारोह एक वीडियो के साथ शुरू हुआ जिसमें 17 दिन की स्पर्धाओं का सार था. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले रेसलर बजरंग पूनिया ने तिरंगा उठाया और समापन समारोह में हिस्सा लिया। उनके साथ कुछ और भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद थे जो सेल्फी लेते नजर आए।
#Tokyo2020 समापन समाहरोह की कुछ झलकियां#Olympics #TeamIndia #ClosingCeremony pic.twitter.com/mOv5lyKvTP
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 8, 2021
क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत में आतिशबाजी हुई
क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत आतिशबाजी से हुई। इसके बाद मंच पर मेजबान जापाना का झंडा लाया गया। इसके बाद सभी देशों के झंडे स्टेडियम में एक गोले में दिखाई दिए। धीरे-धीरे एथलीट्स भी स्टेडियम में आने लगे। यह शानदार दृश्य था, सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं, बल्कि इसने दुनिया के सभी लोगों का दिल जीता। जिन खिलाड़ियों के इवेंट्स आज थे, उन्हें मेडल भी दिया गया।
2024 पेरिस Olympic से बाहर हो सकती है वेटलिफ्टिंग
एफिल टावर पर ओलिंपिक ध्वज फहराया गया
समापन समारोह में टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके और IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक ने ओलिंपिक ध्वज को पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो को सौंपा। पेरिस में ही अगला 2024 पेरिस ओलिंपिक होना है। इस दौरान एफिल टावर पर ओलिंपिक ध्वज भी फहराया गया।
अमेरिका मेडल्स टैली में टॉप पर रहा
सेरेमनी में सभी एथलीट्स ने लोगों को ‘स्ट्रॉन्ग टुगेदर’ का मैसेज भी दिया। अलग-अलग इवेंट में कुल 340 गोल्ड मेडल, 338 सिल्वर और 402 ब्रॉन्ज खिलाड़ियों ने जीते। टोक्यो ओलिंपिक 2020 में अमेरिका ने 39 गोल्ड, 41 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज समेत कुल 113 मेडल अपने नाम किए। जबकि चाइना ने 28 गोल्ड, 32 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज सहित कुल 88 मेडल हासिल किए।