Home sports Tokyo 2020 Tokyo Olympics में Simone Biles की वापसी, आज बैलेंस बीम के फाइनल में...

Tokyo Olympics में Simone Biles की वापसी, आज बैलेंस बीम के फाइनल में लेंगी भाग

0

नई दिल्ली। अमेरिका की स्टार जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स (Simone Biles) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की प्रतिस्पर्धाओं में वापसी की है। अब वह  मंगलवार को बैलेंस बीम के फाइनल में हिस्सा लेंगी। अमेरिकी जिम्नास्टिक्स ने इस बात की पुष्टि की। उसने बयान जारी कर कहा, ‘हम यह पुष्टि करते हुए बहुत उत्साहित हैं कि आज आप दो अमेरिकी एथलीटों सुनि ली और सिमोन बाइल्स को बैलेंस बीम फाइनल में देखेंगे। आप दोनों को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि  Simone Bilesने पिछले सप्ताह मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कुछ स्पर्धाओं से हटने का फैसला किया था।

Tokyo Olympics: डिस्कस थ्रो में मेडल नहीं जीत सकीं कमलप्रीत

रियो ओलंपिक 2016 की चैंपियन है Simone Biles

रियो ओलंपिक 2016 की चैंपियन Simone Biles ने सभी पांच व्यक्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन उनमें से चार में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया। क्योंकि उन्होंने कहा था कि मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं।

Cricket: Matthew Wade को मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान

खुद को फाइनल से हटा लिया था Simone Biles ने

24 साल की Simone Biles ने टोक्यो में बीते सप्ताह के अंत में एरियाके जिमनास्टिक्स केद्र में आठ महिलाओं के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद 27 जुलाई को वॉल्ट पर पहले रोटेशन के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद को टीम फाइनल से हटा लिया था।

डिस्कस थ्रो में मेडल से चूकीं कमलप्रीत

टोक्यो ओलिंपिक के 11वें दिन डिस्कस थ्रो में भारत की कमलप्रीत कौर मेडल नहीं जीत सकीं। फाइनल में 6 राउंड के बाद उनका बेस्ट स्कोर 63.70 का रहा और वे छठे स्थान पर रहीं। कमलप्रीत ने 5 में से 2 राउंड में फाउल थ्रो किए। पहले राउंड में उन्होंने 61.62 मीटर और तीसरे राउंड में 63.70 मीटर दूर चक्का फेंका। वे क्वालिफाइंग राउंड के अपने प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकीं। क्वालिफाइंग में उन्होंने 64 मीटर की दूरी तक चक्का फेंका था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version