Home Cricket Cricket: Matthew Wade को मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान

Cricket: Matthew Wade को मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान

0

BAN vs AUS T20 Series में टीम की कप्तानी करेंगे Matthew Wade

नई दिल्ली। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (BAN vs AUS T20 Series) का आगाज मंगलवार से होगा। इस सीरीज के लिए मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान बनाया गया है, क्योंकि पिछले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर घुटने की चोट लगने की वजह से नियमित कप्तान आरोन फिंच को दौरे से बाहर होना पड़ा था। आरोन फिंच को घुटने की सर्जरी कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा है।

Cricket: पीओके में पाक के षडयंत्र पर बीसीसीआई का पलटवार

मैथ्यू वेड दूसरी बार बने कप्तान

आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में BAN vs AUS T20 Series के लिए मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को टीम की कमान सौंपी गई है, वह दूसरी बार कप्तान बनाए गए हैं। अपने करियर में दूसरी बार उनको कप्तान का आर्म-बैंड दिया गया। इससे पहले दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में भारत के साथ दूसरे टी20 मैच के दौरान मैथ्यू वेड को टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला था। मैथ्यू वेड ने कहा है, “मैं विकेटकीपिंग करने जा रहा हूं, इसलिए गेंदबाज और मेरे बीच की दूरी काफी ज्यादा है।”

Cricket: नई नीति से श्रीलंका टीम में विद्रोह, संन्यास की कतार में कई खिलाड़ी

कई सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं

मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने आगे कहा, “इसका मतलब है कि BAN vs AUS T20 Series के दौरान मैदान पर मेरी सहायता करने के लिए व्यक्तिगत, गेंदबाज और उसके आसपास के वरिष्ठ खिलाोड़ियों पर बहुत अधिक जिम्मेदारी है। जब आप खेलने आ रहे हैं और किसी से पदभार ग्रहण कर रहे हैं तो यह उन लोगों को अपने खेल का स्वामित्व लेने की क्षमता दे रहा है और प्रदर्शन के जरिए हमको परिणाम लेने होंगे।” नियमित उप-कप्तान पैट कमिंस सहित कई सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में अक्टूबर के होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है।

Tokyo Olympics: Hockey…किसान की बेटी गुरजीत ने दिलाई भारत को जीत

टीम में युवा जोश 

एलेक्स कैरी ने वेस्टइंडीज पर 2-1 से सीरीज जीत के दौरान फिंच से एक दिवसीय टीम के कप्तान के रूप में पदभार संभाला और वेड का मानना ​​है कि उनका अनुभव वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की युवा बल्लेबाजी लाइन-अप को ऊपर उठा सकता है। उन्होंने कहा, “हमें शायद इन दौरों की तुलना में एक युवा बल्लेबाजी समूह मिला है, हमारे सभी बल्लेबाजों के बीच बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version