नई दिल्ली। भारत में कोरोना (CORONA) महामारी की दूसरी लहर के कारण हाहाकार मचा हुआ है। रोजोना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में कई खिलाड़ियों ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है। अब पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद सहित भारतीय शतरंज खिलाड़ियों ने ऑनलाइन नुमाइशी मैच खेलकर कोरोना (CORONA) महामारी के खिलाफ भारत की जंग के लिए करीब 37 लाख रुपये जुटाए हैं। चेस डॉट कॉम द्वारा आयोजित इस मुहिम में भारत के टॉप शतरंज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इससे एकत्र धनराशि रेडक्रॉस इंडिया और चेकमेट कोविड अभियान को दी जाएगी।
Indian women’s cricket: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान
ऐसे जुटाई राशि
आनंद, कोनेरू हम्पी, डी हरिका, निहाल सरीन और पी रमेशबाबू ने गुरुवार को 105 खिलाड़ियों के खिलाफ चेस डॉट कॉम पर ऑनलाइन नुमाइशी मैच खेले। चेस डॉट कॉम ब्लिटज के साथ या फिटे रेटिंग में 2 हजार से नीचे का कोई भी खिलाड़ी 150 डॉलर देकर आनंद के साथ खेल सकता था, जबकि बाकी चार ग्रैंडमास्टर के साथ खेलने के लिए 25 डॉलर देने थे।
Football : रीयल मैड्रिड ने जीत से एटलेटिको पर बनाए रखा दबाव
हम देशव्यापी संघर्ष का सामना कर रहे
आनंद ने चेस डॉट कॉम के जरिए कहा, ‘हम देशव्यापी संघर्ष का सामना कर रहे हैं। हालात बहुत नाजुक हैं। उम्मीद है कि शतरंज समुदाय की ओर से जुटी यह धनराशि कुछ काम आएगी।’ आनंद के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी कोरोना के खिलाफ जंग में सहायता राशि एकत्रित कर रहे हैं। इसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमा विहारी का नाम भी शामिल है।
Italian Open: सेमीफाइनल में राफेल का सामना रेली से होगा
टेबल टेनिस खिलाड़ी जी सत्यन ने डोनेट किए एक लाख रुपए
भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी सत्यन ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए तमिलनाडु मुख्यमंत्री पब्लिक रिलीफ फंड में एक लाख रुपए का दान दिया है। सत्यन ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, ‘हमारे देश में जो हो रहा है वह वाकई दिल दहला देने वाला है। लोग बहुत कष्ट उठा रहे हैं और हर रोज अपने प्रियजनों को खो रहे हैं। यह एक-दूसरे का सहयोग करने और एक साथ इस महामारी से लड़ने का समय है, इसलिए मैं तमिलनाडु मुख्यमंत्री पब्लिक रिलीफ फंड में एक लाख रुपए का दान दे रहा हूं।’