Yarra Valley Classic टूर्नामेंट में सेरेना ने दर्ज की जीत

1014
Advertisement

नई दिल्ली। सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए खेले जा रहे यारा वैली क्लासिक टूर्नामेंट (Yarra Valley Classic) के पहले दौर में डारिया गावरिलोवा को 6 -1, 6-4 से हराकर विजयी शुरआत की । सेरेना 24 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब के मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की दहलीज पर हैं। सेरेना लम्बे समय से अपने 24वें ग्रैंडस्लैम एकल खिताब का इंतजार कर रही है। आपको बता दें कि सेरेना ने 2017 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है। इससे पहले अमेरिका की ही कोको गॉ को डब्ल्यूटीए गिप्सलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply