Home sports Tennis Wimbledon 2021: फाइनल में जोकोविक और बेरेटिनी में होगी भिड़ंत

Wimbledon 2021: फाइनल में जोकोविक और बेरेटिनी में होगी भिड़ंत

0

नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम हासिल करने से एक कदम दूर हैं। फ्रेंच ओपन जीतने के बाद अब इस खिलाड़ी ने विंबलडन (Wimbledon 2021) के फाइनल में जगह बनाई है। जोकोविक भले ही विंबलडन में सीधे सेटों में जीतकर फाइनल तक पहुंच गए हों, लेकिन सेमीफाइनल में सीधे सेटों मिली यह जीत उनके के लिए आसान नहीं रही। कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने उनको सेमीफाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर दी।

Olympic पर Corona का साया, 3 एथलीट मिले कोरोना संक्रमित

30वीं बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे जोकोविक

Wimbledon 2021 के इस सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक 12वें नंबर के खिलाड़ी कनाडा के डेनिस शापोवालोव से भिड़े और हमेशा की तरह सर्बियाई खिलाड़ी इस मैच के जीतने के प्रबल दावेदार थे। लेकिन, शापोवालोव ने हर गेम के लिए जोकोविक को संघर्ष करने के लिए मजबूर कर दिया और उन्हें आसानी से फाइनल का टिकट मिलने नहीं दिया। जोकोविक यह मैच दो घंटे 47 मिनट में 7-6 (7-3), 7-5, 7-5 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच गए। वह 30वीं बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।

India vs Sri Lanka : सीरीज पर खतरा नहीं, 21 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

मैच हारने के बाद भावुक हो गए शापोवालोव

शापोवालोव सेमीफाइनल का मुकाबला हारने के बाद भावुक होकर कोर्ट से बाहर चले गए। हालांकि, उनके डबल्स के जोड़ीदार भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना उनके कोच के साथ बैठकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे।

India vs Sri Lanka : सीरीज पर खतरा नहीं, 21 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

फाइनल में जोकोविक का सामना मेटेयो बेरेटिनी से होगा 

Wimbledon 2021 के फाइनल मुकाबले में रविवार को जोकोविक का सामना इटली के मेटेयो बेरेटिनी से होगा। जिन्होंने हुबर्ट हरकैज को 6-3, 6-0, 6-7 (3-7), 6-4 से शिकस्त दी थी। हरकैज क्वार्टर फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर सुर्खियों में आए थे। बेरेटिनी विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले 41वें खिलाड़ी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version