India vs Sri Lanka : सीरीज पर खतरा नहीं, 21 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

0
697
Advertisement

नई दिल्ली।  भारत और श्रीलंका के बीच (India vs Sri Lanka) होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज पर अब कोई खतरा नहीं है। इंग्लैंड दौरे से लौटे श्रीलंका के 21 खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सिर्फ बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें भी कोलंबो में अलग से क्वारैंटाइन किया गया था। वे किसी के संपर्क में नहीं आए।

ICC के CEO का पद अब ये शख्स संभालेगा

बिना मैच प्रैक्टिस के मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी

India vs Sri Lanka के बीच पहला वनडे मैच 13 जुलाई को ही खेला जाएगा। हालांकि, श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपने खिलाड़ियों के प्रति सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें कोई भी मैच प्रैक्टिस नहीं देने का फैसला लिया है। उनकी क्वारैंटाइन पीरियड 12 जुलाई को समाप्त हो रही है।

ENG vs PAK: इंग्लैंड की B टीम ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

तीन दिन खिलाड़ियों को सख्त क्वारैंटाइन नें रहना पड़ा

SLC के अनुसार, श्रीलंकाई खिलाड़ियों को 7 दिनों के सख्त क्वारैंटाइन के नियमों का पालन करना था। इसके बाद ही वे नेट सेशन में हिस्सा ले सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि हम मौजूदा स्थिति को लेकर कुछ नहीं कर सकते। हमें स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अऩुसार ही काम करना है। श्रीलंका टीम इंग्लैंड दौरे से 6 जुलाई को लौटी थी। उन्हें 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन से गुजरना पड़ा। 10 जुलाई से वे सिर्फ होटल में जिम सेशन को ही अटैंड कर रहे हैं।

Tokyo Olympics : पीवी सिंधु और बी साई प्रणीत को मिला आसान ड्रॉ

दासुन शनाका को सौंपी जा सकती है कप्तानी

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान बदला जा सकता है। India vs Sri Lanka के बीच शुरू होने वाली सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा की जगह ऑलराउंडर दासुन शनाका को कप्तानी सौंपी जा सकती है। शनाका पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने 2019 में पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी थी। इसके अलावा धनंजय डिसिल्वा को उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है।

श्रीलंका को होगा 90 करोड़ का फायदा
SLC के अनुसार India vs Sri Lanka सीरीज से उन्हें करीब 90 करोड़ रुपए का फायदा होगा। SLC के प्रेसिडेंट शमी सिल्वा ने बताया कि पहले कम मैच होने थे। बाद में हमने BCCI से बात कर इसे 6 मैचों का टूर बनाया। इससे हमें करीब 45 करोड़ रुपए का फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here