BAN vs ZIM: मैच में भिड़े बांग्लादेश-जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, ICC ने ठोका जुर्माना

649
Advertisement

नई दिल्ली। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच (BAN vs ZIM) हरारे में खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाड़ी तस्किन अहमद और जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी आपस में भिड़ गए गै मैचके दूसरे दिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की आचार संहिता के लेवल एक (अनुचित शारीरिक संपर्क) का उल्लघंन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

Wimbledon 2021: फाइनल में जोकोविक और बेरेटिनी में होगी भिड़ंत

दोनों खिलाड़ियों की रिपोर्ट में एक-एक डिमैरिट प्वॉइंट जोड़े

इन खिलाड़ियों को ICC खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.12 का उल्लघंन करते हुए पाया गया है। यह इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक भी शामिल) अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। इसके अलावा खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमैरिट प्वॉइंट जोड़ दिए गए हैं।

India vs Sri Lanka : सीरीज पर खतरा नहीं, 21 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

इसलिए ICC ने ठोका जुर्माना 

इन दोनों को पिछले 24 महीनों में किसी उल्लंघन का दोषी नहीं पाया गया था। यह घटना गुरुवार को बांग्लादेश की पहली पारी में 85वें ओवर के दौरान घटी। मुजारबानी ने तस्किन को एक गेंद फेंकी और दोनों खिलाड़ी आक्रामक होकर दूसरे की ओर बढ़े और दोनों के बीच गुस्से में कुछ शब्दों का आदान प्रदान हुआ, जिसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संपर्क हुआ। इसके बाद ICC ने इन दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है।

India vs Sri Lanka : सीरीज पर खतरा नहीं, 21 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

भारत और श्रीलंका सीरीज की बदली तारीख 

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया है। श्रीलंका के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट जीटी निरोशन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। 13 जुलाई को खेले जाने वाला पहला वनडे मैच अब 17 जुलाई को होगा। भारत को इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को इस टूर पर कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply