Home sports Tennis US Open final: मेदवेदेव ने जीता ख़िताब, फाइनल में जोकोविक को दी...

US Open final: मेदवेदेव ने जीता ख़िताब, फाइनल में जोकोविक को दी शिकस्त

0
US Open final Medvedev wins the title, defeats Djokovic in the final latest sports breaking
Image Credit : Twitter

नई दिल्ली। US Open final: विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकेविच का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना टूट गया। 12 सितंबर को न्यूयॉर्क में खेले गए यूएस ओपन फाइनल में जोकोविच को विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव ने सीधे सेटों में 3-0 से हराकर उनके 21वें ग्रैंड स्लैम जीतने के ख्वाब पर पानी फेर दिया। जोकोविच अगर फाइनल जीत जाते तो इस साल वह अपना करियर ग्रैंड स्लैम भी पूरा कर लेते।

तंजानिया की महिला टीम ने T20 World Qualifier में रचा इतिहास

साल 2021 में सर्बियाई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब पहले ही जीत चुके थे। लेकिन US Open final में नोवाक इतिहास रचने से चूक गए। इस खिताबी मुकाबले में मेदवेदेव ने उन्हें 6-4, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। फाइनल हारने के बाद जोकोविच काफी भावुक हुए और उनकी आंखें भर आईं।

Hockey: सीनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन

US Open final मुकाबले में मेदवेदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें टिकने नहीं दिया। दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराना आसान नहीं था। लेकिन मेदवेदेव ने कर दिखाया। 25 वर्षीय रूसी खिलाड़ी के आगे फाइनल में जोकोविच बौने नजर आए। मुकाबले के दौरान मेदवेदेव के झन्नाटेदार शॉट्स का जवाब उनके पास नहीं था। पूरे मुकाबले में सर्बियाई खिलाड़ी वापसी के लिए संघर्ष करते रहे।

CPL 2021: IPL से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स के Evin Lewis ने जड़ा तूफानी शतक

मुकाबले के बाद जोकोविच ने कहा, मैंने यूएस ओपन जीतने के लिए हरसंभव प्रयास किए। मैंने पिछले कुछ हफ्ते अपने आपको मानसिक और भावात्मक तौर पर मजबूत किया लेकिन मैं इस समय अपने आपको दुखी महसूस कर रहा हूं। जबकि मेदवेदेव ने फाइनल जीतने के बाद जोकोविच को महान बताया और कहा कि यूएस ओपन के दौरान वह क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, मेरे लिए नोवाक आप महान हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version