नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआइ के लिए यूएई में होने वाला टी20 विश्व कप काफी महत्वपूर्ण है। बीसीसीआइ की मेजबानी में होने जा रहे इस T20 World Cup को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहती है। यहां तक कि अब सामने आ गया है कि विराट कोहली की कप्तानी के लिए भी ये मेगा इवेंट एक तरह से डेडलाइन की तरह है, क्योंकि वे इसके बाद सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है।
US Open final: मेदवेदेव ने जीता ख़िताब, फाइनल में जोकोविक को दी शिकस्त
माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अक्तूबर और ऩवंबर में खेले जाने वाले T20 World Cup के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान बनाए जाने की संभावना है।
तंजानिया की महिला टीम ने T20 World Qualifier में रचा इतिहास
T20 World Cup जीतने के इरादे बीसीसीआइ ने पहले ही जाहिर कर दिए हैं, क्योंकि टीम इंडिया के चयन के साथ-साथ बीसीसीआइ ने पूर्व कप्तान एमएस धौनी को भी मेंटर के रूप में शामिल किया है, जिनका क्रिकेटिंग दिमाग शातिर माना जाता है। हालांकि, अब टीओआइ की रिपोर्ट की मानें तो टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा देने वाले हैं और रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कमान मिलने की उम्मीद है।
Cristiano Ronaldo की गैरमौजूदगी में फिर हारा यूवेंटस, नेपोली ने 2-1 से दी शिकस्त
सूत्रों का कहना है कि तीनों प्रारूपों की कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर उसका ज्यादा असर पड़ा है। उधर कोहली का भी यही मानना है कि उनकी बल्लेबाजी को अधिक समय और अधिक स्पीड की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक विराट खुद कप्तानी से हटने का फैसला करेंगे, वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरतों से वाकिफ हैं, इसी के चलते उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है। आगामी साल 2022 और 2023 में भारत को दो विश्व कप खेलने हैं जिनके चलते विराट की बल्लेबाजी को अहम माना जा रहा है।
CPL 2021: IPL से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स के Evin Lewis ने जड़ा तूफानी शतक
सूत्रों ने अखबार से बात करते हुए आगे कहा, विराट कोहली को भी लगता है कि सभी प्रारूपों में कप्तान के रूप में उनकी जिम्मेदारियां हैं जिनका असर उनकी बैटिंग पर पड़ रहा है, इसके लिए उन्हें खुद को तरोताजा रखने की आवश्यकता है क्योंकि उनके पास टीम को देने के लिए काफी कुछ बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, अगर रोहित शर्मा वनडे और टी-20 की कप्तानी संभालते हैं तो विराट टेस्ट में अपनी कप्तानी जारी रख सकते हैं, विराट अभी 32 साल के हैं और वह आने वाले 5-6 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं।