Home sports Tennis US Open 2021: सेमीफाइनल में Djokovic, करियर ग्रैंड स्लैम से दो कदम दूर

US Open 2021: सेमीफाइनल में Djokovic, करियर ग्रैंड स्लैम से दो कदम दूर

0
us open 2021 djokovic reaches semi finals two steps away from completing career grand slam latest sports news in hindi

नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक का मैराथन विजयी अभियान जारी है। इस साल उन्होंने लगातार अपना 25वां ग्रैंडस्लैम मुकाबला जीता।सर्बिया के नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) यूएस ओपन (US Open 2021) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इटली के माटेओ बेरेटिनी को शिकस्त दी। जोकोविक ने इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए इटैलियन खिलाड़ी को 5-7, 6-2, 6-2, 6-3 से हराया।

IOC ने उत्तर कोरिया पर लगाया बैन, जानिए वजह

सेमीफाइनल मुकाबला अब अलक्जेंडर ज्वेरेव से होगा

ग्रैंड स्लैम मैचों में जोकोविक की यह लगातार 26वीं जीत है। सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद Novak Djokovic ने अपना कैरियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। इस साल वह ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी के अलक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

Sports Award: टोक्यो ओलंपिक-पैरालंपिक चैंपियन बनेंगे खेल रत्न, पदक विजेता होंगे सम्मानित !!

जेनसन ब्रुक्सबी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे Djokovic

इससे पहले Novak Djokovic ने अमेरिका के जेनसन ब्रुक्सबी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। ब्रुक्स्बी के खिलाफ जोकोविक की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने दमदार वापसी करते हुए मैच को चार सेटों में 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 से अपने नाम कर लिया। आर्थर एश स्टेडियम में पहली बार टेनिस के बिग थ्री में शामिल नोवाक जोकोविक के खिलाफ खेलते हुए ब्रुक्स्बी ने पहला सेट 6-1 से एकतरफा अंदाज में जीतकर सभी को चौंका दिया।

IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले दो अहम खिलाड़ी चोटिल, टीम इंडिया परेशानी में

दूसरे सेट में की थी दमदार वापसी

पहले सेट के दौरान जोकोविक ने 11 बेजा गलतियां की जबकि ब्रुक्स्बी ने सिर्फ एक बेजा गलती करते हुए प्रशंसकों का दिल जीता। इस सेट के बाद स्टेडियम में मौजूद सभी 23 हजार दर्शक अपने घरेलू खिलाड़ी ब्रुक्स्बी का हौसला बढ़ाने लगे। पहले सेट में निराश जोकोविक ने दूसरे सेट में दमदार वापसी की और ब्रुक्स्बी की सर्विस तोड़ते हुए उन्होंने जब स्कोर 2-0 किया तो वह हवा में कूद कर चिल्लाने लगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version