Tennis : French open qualifier में अंकिता रैना की शानदार जीत

711
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस (Tennis)खिलाड़ी अंकिता रैना ने सोमवार को फ्रेंच ओपन के महिला एकल क्वालीफायर (French open qualifier) के पहले दौर के कड़े मुकाबले में अपने से अच्छी रैंकिंग वाली एरिना रोडियोनोवा को शिकस्त दे दी। अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत जीत दर्ज की।

Tokyo Olympic के पहले कोरोना के खिलाफ जापान में अभियान शुरू

अंकिता ने एरिना को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया

विश्व की182वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। इसके बाद रूस में जन्मीं ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एरिना को बारिश से प्रभावित तीन सेट चले मुकाबले में 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी।

Shahid Afridi ने PSLसे नाम वापस लिया, जानिए क्यो ?

अब ग्रीट मीनेन से होगा अंकिता का मुकाबला

गौरतलब है कि अंकिता ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाई थी। अगले दौर में अंकिता का मुकाबला अब बेल्जियम की ग्रीट मीनेन से होना है। ग्रीट मीनेन ने पोलैंड की उर्सजुला रडवांसका को 5-7, 6-3, 6-1 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई। अंकिता रैना की WTA रैंकिंग 93 है, जबकि मीनेन की 110 है।

सौरभ का European Championship में शानदार प्रदर्शन 

बुधवार को आमने-सामने होगी अंकिता और मीनेन

अंकिता और मीनेन के बीच मुकाबला बुधवार को खेला जाना है। फ्रेंच ओपन 30 मई से 13 जून के बीच खेला जाना है। राफेल नडाल मेंस सिंगल्स में चार बार के डिफेंडिंग चैंपियन हैं और महिला सिंगल्स में पोलैंड की इगा स्वेटेक डिफेंडिंग चैंपियन हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply