Home Cricket Cricket : मुंबई क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए इन तीन...

Cricket : मुंबई क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए इन तीन दिग्गजों ने किया आवेदन

0

मुंबई। मुंबई क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर, अमोल मजूमदार और पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले ने आवेदन किया है। अभी यह पद रमेश पोवार के महिला क्रिकेट टीम का कोच बनने के बाद खाली हुआ है। 1983 विश्व कप विजेता भारत टीम के सदस्य भारत के पूर्व तेज गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है। MCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आवेदन करने के लिए अंतिम दिन सोमवार को कहा कि कुल 9 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

Tokyo Olympic के पहले कोरोना के खिलाफ जापान में अभियान शुरू

इन्होंने भी किया आवेदन  

इनके अलावा मुंबई के मुख्य कोच पद के लिए पूर्व कीपर-बल्लेबाज सुलक्षणन कुलकर्णी, तेज गेंदबाज प्रदीप सुंदरराम, नंदन फडनीस, उमेश पटवाल और विनोद राघवन ने भी आवेदन किया है। मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने पिछले सप्ताह सीनियर पुरुष टीम के कोच पद के लिए 50 प्रथम श्रेणी मैचों की पात्रता मानदंड के साथ आवेदन मांगे थे।

Shahid Afridi ने PSLसे नाम वापस लिया, जानिए क्यो ?

हर दावेदार की अपनी विशेषताएं 

रणजी ट्रॉफी के सबसे अधिक रन बनाने वाले जाफर ने टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट मैच खेले हैं और इस पद के प्रबल दावेदार हैं। वहीं मुजुमदार मुंबई के पूर्व कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी जीती है। वह NCA और IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच रहे हैं। इसके अलावा जब दक्षिण अफ्रीका ने 2019 में भारत के खिलाफ खेला था, तब वे उनके बल्लेबाजी सलाहकार भी रहे हैं। वह एक प्रसिद्ध कमेंटेटर भी हैं। भारत के लिए दो टेस्ट और आठ एकदिवसीय मैच खेलने वाले बहुतुले ने 188 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 630 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने विदर्भ, केरल, बंगाल को कोचिंग दी है और पिछले दो सत्रों से गुजरात के कोच हैं।

सौरभ का European Championship में शानदार प्रदर्शन 

सभी आवेदनकर्ता अऩुभवी भी 

कुलकर्णी जब 2012-13 में रणजी ट्रॉफी जीती थी तब वह मुंबई के कोच थे। उन्होंने विदर्भ और छत्तीसगढ़ को भी कोचिंग दी है। पिछले सीजन में, मुंबई ने शुरू में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अमित पाग्निस को कोच के रूप में नियुक्त किया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद पाग्निस ने पद छोड़ दिया। क्रिकेट निकाय ने भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर पोवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुना, जिसे टीम ने इस साल की शुरुआत में आराम से जीता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version