Home Cricket Shahid Afridi ने PSLसे नाम वापस लिया, जानिए क्यो ?

Shahid Afridi ने PSLसे नाम वापस लिया, जानिए क्यो ?

0

नई दिल्ली। ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो जाने की वजह से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्‍तान सुपर लीग यानी PSL के बचे हुए मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। अफरीदी ने सोशल मीडिया पर चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेनिंग के दौरान कमर के निचले हिस्से में दर्द का अहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की सलाह ली। डॉक्टर ने उन्हें विश्राम करने की सलाह दी है। ऐसे में अब मैं अपनी टीम मुल्तान सुल्तान के साथ नहीं जा सकता। मैं नहीं खेल पाने की वजह से निराश हूं। मैं प्रैक्टिस कर रहा था और मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही थी।

Cricket : टीम इंडिया कोच सहित आज करेगी बायो बबल में एंट्री

PSL के बचे हुए 20 मैच 5 जून से अबू धाबी में होंगे शुरू

गौरतलब है कि PSL के बचे हुए 20 मैच 5 जून से अबू धाबी में शुरू होंगे। PCB और संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच करार हो चुका है। इसके लिए PSL की सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान बुला लिया है। पाकिस्तान में 3 दिन क्वारैंटाइन रहने के दौरान इनकी कोरोना जांच भी की जाएगी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही 25 मई को खिलाड़ी UAE के लिए रवाना होंगे। मार्च में स्थगित होने से पहले PSLमें 14 मैच खेले गए थे। सभी खिलाड़ियों, स्टाफ, अधिकारियों और ब्रॉडक्रास्ट के अधिकारियों को अबू धाबी में 10 दिन तक क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। इस दौरान नियमित रूप से खिलाड़ियों सहित सभी लोगों की कोरोना की जांच होगी।

CORONA के खिलाफ जंग, BCCI करेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान

6 टीमों को तीन अलग- अलग होटलों में रखा जाएगा

पाकिस्तान से सभी विदेशी, स्थानीय और अधिकारी चार्टर्ड प्लेन से अबू धाबी जाएंगे। सभी 6 टीमों को तीन अलग- अलग होटलों में रखा जाएगा। बायो-बबल तैयार करने के लिए इंटरनेशनल कंपनी की मदद ली गई है।

Tennis : स्टेफानोस सितसिपास ने जीती Leon Open Trophy

कोरोना के मामले आने के बाद स्थगित किया गया था PSL

PSLका छठा सीजन 20 फरवरी से शुरु हुआ था। लेकिन 6 खिलाड़ियों सहित एक सपोर्ट के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे 4 मार्च को रोक दिया गया था। तब तक लीग के कुल 34 मैचों से 14 मैच ही खेले गए थे। जबकि 20 मैच होने बाकी हैं।

अफरीदी के स्वस्थ होने की मांगी दुआ

शाहिद अफरीदी की सेहत के बारे में सुनने के बाद उनके होने वाले दामाद पाकिस्‍तानी फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने उनके लिए दुआ मांगी। शाहीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि जल्‍दी ठीक हो जाओ लाला। आप पाकिस्तान के गौरव हो। हमें आपकी कमी खलेगी। दरअसल कुछ दिनों पहले खबरें आई थी शाहीन पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान शाहिद अफरीदी के दामाद बनने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहिद की बड़ी बेटी अक्‍सा की शाहीन से सगाई होने वाली है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version