नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जून के महीने में इंग्लैंड रवाना होगी। इससे पहले आज कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री सहित कई खिलाड़ी टीम बायो बबल में प्रवेश करेंगे। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन के बीच में ही स्थगित किए जाने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने अपने घर लौट गए थे। टूर्नामेंट को टीम बबल के अंदर खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया था।
CORONA के खिलाफ जंग, BCCI करेगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान
ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के साथ ICC के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना है। यह मैच 18 से 22 जून को साउथैम्पटन में खेला जाएगा है। इसके बाद टीम को मेजबान इंग्लैंड के साथ अगस्त-सितंबर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। इस लंबे दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे। मुंबई में कुछ खिलाड़ी पहले ही होटल में क्वारैंटीन किए जा चुके हैं। शेष खिलाड़ी जो मुंबई में ही रहते हैं उनको घर पर क्वारैंटाइन किया गया था।
Tennis : स्टेफानोस सितसिपास ने जीती Leon Open Trophy
2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया
मुंबई में रहने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, ओपनर रोहित शर्मा, केएल राहुल और कोच रवि शास्त्री अब तक घर पर ही क्वारैंटीन थे। ये सभी सोमवार को अब टीम बबल में एंट्री करेंगे। टीम इंडिया को 2 जून को इंग्लैंड रवाना होना है। वहां पहुंचने के बाद तीन दिन होटल में क्वारैंटीन रहना पड़ेगा। इसके बाद सभी अभ्यास कर सकेंगे। पहले कोरोना प्रटोकॉल के अनुसार 10 दिन होटल में रहना जरूरी था लेकिन BCCI की विशेष मांग के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को यह छूट दी है।