Australian Open 2021: इस दिन खत्म होगा रोहन बोपन्ना का सख्त क्वारैंटाइन

0
871
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोना के खौफ के बीच Australian Open 2021 के लिए मेलबर्न में मौजूद भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्न 30 जनवरी को अपने क्वारैंटाइन पीरियड से मुक्त होंगे। सख्त क्वारैंटाइन में होने के कारण अभी तक रोहन अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। और होटल के कमरे में ही थोड़ी बहुत प्रैक्टिस और आनलाइन कोर्स करके समय व्यतीत कर रहे हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy के सेमीफाइनल में पहुंचा Rajasthan

दरअसल, रोहन बोपन्ना भी Australian Open 2021 के लिए मेलबर्न आने वाले उसी विमान में मौजूद थे, जिसमें कोराना पाॅजिटिव केस मिला था। इसके बाद टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने उस विमान में मौजूद सभी लोगों को सख्त क्वारैंटाइन में भेज दिया था। तभी से बोपन्ना सहित सभी खिलाड़ी होटल के अपने कमरे में ही कैद हैं। बोपन्ना के कोच स्काॅट डेविडाॅफ भी 14 दिन के कड़े क्वारैंटाइनं हैं। हालांकि टेनिस ऑस्ट्रेलिया अपनी तरफ से खिलाड़ियों और अन्य लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है। ताकि क्वारैटाइन पीरियड खत्म होने तक खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत रखा जा सके।

Sourav Ganguly की तबीयत फिर बिगड़ी, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

बोपन्ना ने मेलबर्न से पीटीआई को बताया कि Australian Open 2021 के सख्त क्वारैंटाइन में मौजूद किसी भी व्यक्ति को कमरे से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं है। अभ्यास पूरी तरह बंद है। सिर्फ कमरे की दीवारों की मदद से आप कुछ कर सकते हैं तो कीजिए। बाहर नहीं जा सकते। ऐसे में हम कमरे में ही अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। हालांकि टेनिस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रख रहा है। टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। पूरी कोशिश इस बात की है कि खिलाड़ियों को इस समय सामान्य माहौल दिया जा सके। लेकिन यह खिलाड़ियो ंके लिए बेहद ही मुश्किल समय है।

IPL 2021 Auction: इस जगह होगी खिलाड़ियों की नीलामी, ये है तारीख

रैना, नागल, दिविज का अभ्यास जारी

हालांकि जो खिलाड़ी सख्त क्वारैंटाइन में नहीं हैं। उन्हें 5 घंटे कोर्ट पर अभ्यास की अनुमति मिली हुई है और वो इसका उपयोग भी कर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सुमित नागल, दिविज शरण और अंकिता रैना का अभ्यास जारी है। फिटनेस पर भी वर्क कर रहे हैं। बोपन्ना को ज्यादा परेशानी इस कारण भी है कि Australian Open 2021 के उनके जोड़ीदार पुर्तगाल के खिलाड़ी जोआओ सौसा कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस कारण उन्हें टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा। अब बोपन्ना को अपने लिए नए जोड़ीदार की तलाश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here