Sourav Ganguly की तबीयत फिर बिगड़ी, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

787
Advertisement

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly को तबीयत बिगड़ने पर फिर कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि औपचारिक डिटेल का अभी इंतजार है।

Virat Kohli और तमन्ना भाटिया को कोर्ट का नोटिस


दरअसल, Sourav Ganguly को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उस्पताल ले जाया गया था। जहां चैकअप के बाद चिकित्सकों ने गांगुली को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों 2 जनवरी को ही Sourav Ganguly को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई थी। उस दौरान चिकित्सकों ने बताया था कि उनके सीने में दो ब्लाॅकेज हैं। जिनकी एंजियोप्लास्टी की गई।

7 जनवरी को गांगुली को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। इसके बाद से ही सौरव ने ज्यादातर समय कोलकाता में ही बिताया था। अब महज 20 दिन के बाद ही गांगुली को फिर से सीने में दर्द की शिकायत हुई है। यही कारण है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने Sourav Ganguly को अस्पताल में भर्ती कर लिया।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here