Home Cricket ICC Ranking: वनडे में विराट-रोहित की बादशाहत कायम

ICC Ranking: वनडे में विराट-रोहित की बादशाहत कायम

0

नई दिल्ली। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Ranking) में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा की बादशाहत कायम है। कोहली ICC Ranking में पहले स्थान पर हैं तो रोहित ने दूसरे स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है। यह स्थिति तो तब है जबकि रोहित शर्मा इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल ही नहीं पाए थे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 3 मैचों की इस सीरीज में कोहली ने 2 अर्द्धशतक लगाए थे।

ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Ranking) में पहले दो स्थानों पर टीम इंडिया का कब्जा है, तो तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। हालांकि उनके रोहित शर्मा से 5 अंक कम हैं।

Sourav Ganguly की तबीयत फिर बिगड़ी, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

वहीं दूसरी तरफ आलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया के स्टार रवींद्र जडेजा को ICC Ranking में एक स्थान का नुकसान हुआ है। वो अब 8वें पायदान पर खिसक गए हैं, जबकि पहले वो 7वें स्थान पर थे। इस सूची में पहले स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं। जबकि दूसरे स्थान पर मोहम्मद नबी और तीसरे स्थान पर क्रिस वोक्स हैं। रवींद्र जडेजा इस सूची में एकमात्र भारतीय हैं।

इसी तरह वनडे में गेंदबाजों की ICC Ranking में टाॅप 10 में जसप्रीस बुमराह एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह सूची में अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि ट्रेंट बोल्ट पहले और मुजीब उर रहमान दूसरे स्थान पर कायम हैं। बुमराह के अलावा कोई दूसरा गेंदबाज इस सूची में जगह नहीं बना पाया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version