ATP Finals: मेदवेदेव से सेमीफइनल में होगा मुकाबला
नई दिल्ली: कोरोना के बीच लंदन में जारी ATP Finals में वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने डिफेंडिंग चैम्पियन वर्ल्ड नंबर-6 स्टेफनोस सितसिपास को हरा दिया। नडाल ने सितसिपास को 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। नडाल अब सेमीफाइनल में डेनिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे।
2 घंटे 5 मिनट चले मैच में नडाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद, दूसरे सेट में वे थोड़ा लड़खड़ा गए। सितसिपास ने दूसरा सेट अपने नाम किया। हालांकि, तीसरे सेट में एकबार फिर नडाल ने जीत हासिल की और मैच अपने नाम किया।
World Test Championship: पॉइंट्स के परसेंटेज से तय होंगे दोनों फाइनलिस्ट
ATP Finals: अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर पहुंचे नडाल
इस जीत के साथ ATP Finals के ग्रुप लंदन 2020 में नडाल के विन-लॉस का रिकॉर्ड 2-1 का हो गया है। वे ग्रुप लंदन में डोमिनिक थिएम के बाद दूसरे नंबर पर हैं। नडाल 6वीं बार टूर के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। पिछले साल नडाल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मैच के बाद नडाल ने कहा, पिछली बार की तरह मैंने इस बार भी 2 मैच जीते। पिछले साल मैं थोड़ अनलकी था। साल के अंतिम टूर्नामेंट में खेलना आपको थका देता हैए लेकिन इस बार थोड़ा अलग है।
Women’s t20 World Cup: अब 2023 में होगा, ICC का फैसला
सेमीफाइनल में भिड़ेंगे मेदवेदेव से
नडाल ने कहा, साल के अंतिम टूर्नामेंट ATP Finals के सेमीफाइनल में पहुंचकर अच्छा लग रहा है। अगले मैच में मेरे सामने डेनिल मेदवेदेव होंगे। मैं सेमीफाइनल के लिए तैयार हूं। मेदवेदेव ने बुधवार को वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। मेदवेदेव की हालिया फार्म देखते हुए सेमीफाइनल मैच रोमांचक होगा। जोकोविच को हराकर मेदवेदेव ने नडाल के लिए चुनौती कड़ी होने का संकेत दे दिया है। हालांकि खुद नडाल भी अच्छी फार्म में हैं। कुलमिलाकर टेनिस फैंस के लिए यह मैच एक अच्छा तोहफा होने जा रहा है।