Ankita Raina ने जीता अपना पहला WTA खिताब 

0
962
Ankita Raina won her first WTA title Latest Sports News in Hindi
Advertisement

Phillip Island Trophy में Ankita Raina ने जीता महिला युगल खिताब 

मेलबर्न। भारत की Ankita Raina ने शुक्रवार को अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया। यह अंकिता पहला WTA खिताब है। अंकिता और कैमिला की जोड़ी ने फाइनल में अन्ना बिलिनकोवा और अनस्तेसिया पोटापोवा की रूसी जोड़ी को 2-6, 6-4, 10-7 से हराकर जीत दर्ज की।

Europa League : मैनचेस्टर युनाइटेड और टोटेनहैम की शानदार जीत

युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हो जाएगी अंकिता 

Phillip Island Trophy में महिला युगल खिताब जीतने के बाद अब 28 वर्षीय Ankita Raina डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हो जाएगी। वह सानिया मिर्जा के बाद शीर्ष 100 में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनेंगी। अंकिता ने जीत से पहले ITF युगल खिताब और WTA 125के सीरीज जीती थी।

IPL 2021: अब ऐसी होगी धोनी और विराट की टीम

Australian Open 2021 :  एलिस और सबालेंका बनीं महिला युगल चैंपियन

Australian Open 2021 : के टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब बेल्जियम की एलिस मर्टन्स और बेलारूस की आर्यना सबालेंका की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अपने नाम कर लिया। मेलबर्न में खेले गए इस ग्रैंडस्लैम फाइनल में Mertens and Sabalenka की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चेक गणराज्य की बारबोरा क्रैजिसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।

Vivo ही होगा IPL 2021 का टाइटर स्पाॅन्सर

Australian Open 2021: जोकोविच ने असलान करोत्सेव को हराया

Australian Open 2021: में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 9वीं पर जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। जोकोविच ने असलान करोत्सेव को मात दी। जोकोविच ने Australian Open 2021: के सेमीफाइनल में क्वॉलिफायर और दुनिया में 114वें नंबर के असलान करात्सेव को 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला दानिल मेदवेदेव और स्टेफनोस सिटसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here