IPL की तर्ज पर अब होगी Global Chess league

1236
Advertisement

विश्वनाथन आनंद तैयार कर रहे हैं Global Chess league का फॉर्मेट

नई दिल्ली। IPL की तर्ज पर अब शतरंज यानी चेस की भी Global Chess league आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। पहला संस्करण इसी साल होगा और टेक महिंद्रा कंपनी मुख्य आयोजक होगी। वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद इस लीग के एडवाइजर और मेंटोर बनाए गए हैं। वे इस समय Global Chess league का फॉर्मेट तैयार कर रहे हैं। इसमें भी आइपीएल की तरह ही आठ टीमें भाग ले सकती हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका टीम का ऐलान

फिजिटल होगा Global Chess league का आयोजन 
Global Chess league का आयोजन फिजिटल रूप में होगा। यानी कुछ मैच डिजिटल होंगे और कुछ मैच खिलाड़ियों की फिजिकल प्रजेंस में होंगे। पांच बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके विश्वनाथन आनंद ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद बदली हुई परिस्थितियों से इस लीग का विचार सामने आया है। इस लीग का आइडिया पिछले साल आयोजित हुए चेस ऑनलाइन ओलिंपियाड से सामने आया। इस ओलिंपियाड में भारत ने रूस के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

Tennis Ranking में टॉप पर नोवाक जोकोविच

फैंस की भी बन सकती है टीम

विश्वनाथन आनंद ने कहा कि खेल में गहरी जानकारी रखने वाले फैंस अलग-अलग टीमों को सलाह दे सकते हैं। यदि संभव हुआ तो एक टीम फैंस की भी बनाई जा सकती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि खेल का स्तर हल्का नहीं हो। इस लीग में हर टीम में पुरुष, महिला और जूनियर खिलाड़ी शामिल होंगे। वे खुद इस लीग में खेल सकते हैं। हालांकि, यह तभी संभव हो पाएगा जब वे Global Chess league का फॉर्मेट जल्द तैयार कर दें।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply