Tata Steel Masters: विदित संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसके, कार्लसन ने प्रज्ञानानंदा को दी शिकस्त 

486
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती को टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज (Tata Steel Masters) टूर्नामेंट के सातवें दौर में नीदरलैंड के जोर्डन वन फोरेस्ट ने 36 चाल में शिकस्त दी। विदित की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। वह संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

IPL 2022, Mega Auction: केएल राहुल-हार्दिक बने कप्तान, लेकिन इन टीमों को अब भी कप्तान की तलाश

कार्लसन ने प्रज्ञानानंद को हराया 

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने भारत के आर प्रज्ञानानंदा को 34 चाल में मात देकर बढ़त बनाई। कार्लसन ने पदार्पण कर रहे प्रज्ञानानंदा को काले मोहरों से खेलते हुए हराया। इस जीत से कालर्सन के पांच अंक हो गए हैं।

Australian Open 2022:  महिला एकल के चौथे दौर में पहुंची सिमोना हालेप

दानिल डुबोव मास्क पहनकर खेलने से किया मना

दानिल डुबोव ने अनीष गिरी के खिलाफ अपना मैच गंवा दिया क्योंकि रूस के इस ग्रैंडमास्टर ने मास्क पहनकर खेलने से मना कर दिया। आयोजकों ने डुबोव से ऐसा आग्रह किया था क्योंकि उनका करीबी संपर्क कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। वह कार्लसन से आधा अंक पीछे हैं। विदित चार अंक जुटाकर तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

SL VS ZIM 3rd ODI: श्रीलंका ने वनडे सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

वीर अहलावत श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भी क्वालिफाई करने से चूके

भारत के वीर अहलावत ने एसएमबीसी सिंगापुर ओपन गोल्फ (Singapore Open) टूर्नामेंट में रविवार को यहां कॅरिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयुक्त पांचवां स्थान हासिल किया लेकिन सेंट एंड्रयूज में होने वाली 150वीं ओपन चैंपियनशिप में जगह बनाने से चूक गए। वीर ने अंतिम दो होल में एक डबल बोगी और एक बोगी की जिससे वह दूसरे से संयुक्त पांचवें स्थान पर खिसक गए और उन्होंने द ओपन चैंपियनशिप के लिए उपलब्ध चार स्थानों में से एक हासिल करने का मौका गंवा दिया। वीर का कुल स्कोर सात अंडर रहा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply