हाई वोल्टेज मैच में इंटर मिलान को 3-2 से हराया
सेविला के लिए ल्यूक ने 2 और कार्लोस ने 1 गोल दागा
नई दिल्ली। स्पेनिश फुटबॉल क्लब Sevilla ने छठी बार Europa League खिताब जीतकर रच दिया है। देर रात खेले गए फाइनल में उसने इटली के Inter Milan क्लब को 3-2 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया। यह मैच कोरोना के कारण जर्मनी के कोलोन शहर के खाली स्टेडियम में खेला गया।
इसके साथ ही सेविला ने Europa League की खिताबी जीत का अपना आंकड़ा 6 तक पहुंचा दिया है। जबकि इंटर मिलान ने 3 बार यूरोपा लीग खिताब जीता है। सेविला छठी बार फाइनल खेल रही थी, यानि टीम फाइनल में पहुंचकर कभी हारी नहीं है।
Europa League Final: मैच के 5वें मिनट में ही गोल
उम्मीद के मुताबिक Europa League फाइनल मुकाबला शुरू से ही हाईवोल्टेज रहा। मैच का पहला गोल 5वें मिनट में ही Inter Milan के रोमेलु लुकाकु ने पेनल्टी से ठोका। लेकिन मिलान की यह बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रह पाई। 12वें मिनट में सेविला के ल्यूक ने बराबरी का गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया।
Your 2020 UEFA Europa League champions! 🎉🎉🎉
Bravo, Sevilla 👏👏👏@SevillaFC | #UELfinal pic.twitter.com/XGMc3TMM8c
— UEFA Europa League (@EuropaLeague) August 21, 2020
पहले हाफ में 2-2 की बराबरी
मैच के 33वें मिनट में Sevilla के डी याॅन्ग ने गोलकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया लेकिन इसके महज 2 मिनट बाद ही मिलान के डिएगो गोडिन ने स्कोर फिर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद पहले हाॅफ में कोई गोल नहीं हुआ। पहले हाफ में दर्शकों को दोनों ही टीमों की तरफ से जबर्दस्त खेल देखने को मिला। लुकाकू को कई मौके मिले, लेकिन वो दूसरा गोल नहीं कर सके।
Last game for Sevilla…
Finish as a champion 🏆🇦🇷 Éver Banega 🔝#UELfinal pic.twitter.com/DfAjDoJXj0
— UEFA Europa League (@EuropaLeague) August 21, 2020
दूसरे हाफ में विजयी गोल
Europa League Final मैच के दूसरे हाफ की शुरूआत भी काफी तेजी के साथ हुई। दोनों ही टीमें गोल करने के लिए जूझती दिखाई दीं। लेकिन मौका मिला सेविला को। मैच के 74वें मिनट में सेविला के डिएगो कार्लोस ने गोलकर टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी। इसके बाद इंटर मिलान ने स्कोर बराबर करने की काफी कोशिश की लेकिन सेविला के डिफेंडरों ने उन्हें मौका नहीं दिया। और इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।
Europa League Final: हर गोल के साथ बढ़ता रहा रोमांच
– 5वें मिनट में सेविला के कार्लोस ने बॉक्स के अंदर फाउल किया। उन्हें येलो कार्ड मिला। इंटर मिलान के रोमेलु लुकाकू ने पेनल्टी ली और टीम के लिए पहला गोल किया।
– 12वें मिनट में सेविला के डी यॉन्ग ने गोल करते हुए मैच बराबर कर दिया।
– 33वें मिनट में सेविला के ईवर बानेगा ने कॉर्नर साइट से शॉट मारा। डी यॉन्ग ने हेडर से गोल में तब्दील किया और टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई।
– 35वें मिनट में मिलान के लिए दूसरा गोल डिएगो गोडिन ने दागा। साथी खिलाड़ी मार्सेलो ब्रोजोविच के कॉर्नर शॉट पर डिएगो ने हेडर से गोल किया।
– 74वें मिनट में सेविला के ईवर बानेगा ने डिएगो कार्लोस ने दाएं पैर से टीम के लिए तीसरा गोल दागा।