सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में बनाया विश्व रिकॉर्ड

1605
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब अपने नाम किया। 19 साल के सौरभ 0ने फाइनल्स में 246.9 अंक के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

Brisbane Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 369 रन

सौरभ ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन दौर में 590 का स्कोर बनाया और इसके बाद फाइनल में 246.9 के स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया। वहीं, अमनप्रीत सिंह 244.5 (580) दूसरे और शिव नरवाल 223.3 (579) तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि फाइनल्स का विश्व रिकॉर्ड 246.5 अंक है,जो उत्तर कोरिया के किम सोंग गुक के नाम दर्ज है।

Australian Open 2021: बिना कोच के खेलेंगे नडाल और थिएम

उधर, इंडियन स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल्स में पहला स्थान हासिल किया। मनु ने क्वालीफाइंग में 580 अंक बनाए और शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद फाइनल्स में उन्होंने 239.3 अंक लाकर जीत दर्ज की। वहीं, तमिलनाडु की श्री निवेथा 238.2 (572) दूसरे और उत्तर प्रदेश की नेहा 217.4 (571) तीसरे स्थान पर रही।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply