Home sports SAI: Tokyo Olympics-Paralympics के 5 खिलाड़ियों को समय से पहले प्रमोशन

SAI: Tokyo Olympics-Paralympics के 5 खिलाड़ियों को समय से पहले प्रमोशन

0

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने टोक्यो खेलों के पांच सितारों को समय से पहले पदोन्नति दी है। इसमें महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, गोलकीपर सविता सविता पूनिया, पैरालंपिक पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार शामिल हैं। यह फैसला साइ की नियामक इकाई की मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रान्ज मेडल जीतने वाली पुरुष टीम के कोच पीयूष दुबे को भी पदोन्नति दी गई है।

Corona: क्वींसलैंड-तस्मानिया के बीच खेला जाने वाला शेफील्ड शील्ड मैच स्थगित

मरियप्पन को बनाया मुख्य कोच 

SAI ने सविता को सहायक कोच से कोच बनाने का फैसला किया है। रानी और दुबे को सीनियर कोच बनाया गया है। रानी और सविता ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला टीम की सदस्य थीं। मरियप्पन ने टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद में सिल्वर मेडल जीता था। उन्हें सीनियर कोच से मुख्य कोच बना दिया गया है वहीं सहायक कोच रहे शरद को कोच बना दिया गया।

KKR vs DC Live: KKR को तीसरी सफलता, फर्ग्युसन ने स्टीव को पवेलियन भेजा

खेल मंत्री ने किया ट्वीट 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘टोक्यो ओलंपियनों और पैरालंपियनों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए SAI की नियामक इकाई की 55वीं बैठक में साइ ने कोच रानी रामपाल, सविता, मरियप्पन थंगावेलू , शरद कुमार और पीयूष दुबे को पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है।

PAK के पूर्व कप्तान Inzamam ul Haq को आया हार्ट अटैक, अस्पताल भर्ती

डिंको सिंह के परिवार को अनुदान

इसके अलावा SAI ने एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त दिवंगत मुक्केबाज डिंको सिंह के परिवार को एकमुश्त अनुदान के तौर पर 6 लाख 87 हजार रुपये देने का फैसला भी किया गया। डिंको का 42 वर्ष की उम्र में इस साल जून में लीवर के कैंसर के कारण निधन हो गया था। SAI  ने कहा, ‘दिवंगत डिंको सिंह के भारतीय खेलों में योगदान को देखते हुए उनके परिवार को एकमुश्त अनुदान के तौर पर 6.87 लाख रुपये देने का फैसला रुपये देने का फैसला किया गया है।’

SAI ने ये फैसले भी लिए 

SAI के अन्य फैसलों में 2024 और 2028 ओलंपिक को ध्यान में रखकर साइ और टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) योजना सचिवालय के संवर्ग पुनर्गठन का भी फैसला लिया गया, ताकि खिलाड़ियों के लिए सहायता तंत्र मजबूत हो सके। SAI ने वैज्ञानिक सहायक स्टाफ के 300 अतिरिक्त पदों पर भी नियुक्ति को मंजूरी दे दी।  जिनमें हाई परफॉर्मेंस विश्लेषक (138), हाई परफॉर्मेंस निदेशक (23), खेल चिकित्सा डॉक्टर (23), फिजियोथेरेपिस्ट (93) और मालिशिए (104) शामिल हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version