Paris Paralympics : हरविंदर ने लगाया सोने पर निशाना, आर्चरी में भारत को पहला गोल्ड

1105
Advertisement

पेरिस। Paris Paralympics में बुधवार रात भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने पुरुष रिकर्व के फाइनल में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। हरविंदर ने फाइनल में पोलैंड के लुकास सिसजेक को 6-0 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया। यह तीरंदाजी में भारत का पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल है और साथ ही उनका दूसरा पैरालंपिक मेडल भी है। गोल्ड मेडल हांसिल करने पर पीएम मोदी ने भी हरविंदर को बधाई दी।

हरविंदर सिंह ने टोक्यो पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। यह तीरंदाजी में भारत का पैरालंपिक का पहला पदक था। उन्होंने कोरियाई तीरंदाज को शूट ऑफ में 6-5 से पीछा छोड़ा और पदक अपने नाम किया था। उन्होंने 2018 जकार्ता एशियाई पैरा खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था।

शॉटपुट में सचिन ने दिलाया भारत को 21वां मेडल

Paris Paralympics के मेडल इवेंट के 7वें दिन भारत के पदकों का खाता खुल गया है। पुरुषों की एफ46 गोला फेंक (शॉटपुट) स्पर्धा में सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता। यह भारत का पेरिस पैरालंपिक 2024 में 21वां पदक रहा। सचिन ने 16.32 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, सचिन बस 0.06 मीटर से गोल्ड मेडल चूक गए। इस इवेंट का गोल्ड कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ जीता। इस स्पर्धा में भारत के मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे।

World Test Championship फाइनल की मेजबानी फिर इंग्लैंड को, लॉर्ड्स में 11 जून से आयोजन

Paris Paralympics शॉट पुट फाइनल में सचिन का पहला प्रयास 14.72 मीटर, दूसरा प्रयास 16.32 मीटर, तीसरा प्रयास 16.15 मीटर, चौथा प्रयास 16.31 मीटर, पांचवां प्रयास 16.03 मीटर और छठा (आखिरी) प्रयास 15.95 मीटर का रहा। उन्होंने 16.32 मीटर के थ्रो के साथ एरिया रिकॉर्ड भी बनाया।

Share this…